*भदरवाह में 2 समुदायों में तनाव के बाद लगाया गया कर्फ्यू , भारी पुलिस बल तैनात*
जम्मू के भदरवाह जिले में मुस्लिम समुदाय द्वारा नूपुर शर्मा और जम्मू के एक स्थानीय पत्रकार के खिलाफ बुलाये गए एक प्रदर्शन के बाद तनाव पैदा हो गया है। तनाव को देखते हुए प्रशासन ने भदरवाह टाउन में कर्फ्यू लगा दिया है। दरसल भदरवाह में गुरुवार को मुस्लिम समुदाय द्वारा एक जुलूस का आयोजन किया गया था। इस दौरान भाषण करते हुए एक शक्स ने हिन्दू समुदाय के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। कुछ ही देर में इस भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। भाषण के सामने आने के बाद प्रशासन ने भी तुरंत कार्यवाही करते हुए FIR भी दर्ज कर ली।
इसी बीच सोशल मीडिया पर हिन्दू समुदाय के एक शक्स द्वारा पैगम्बर मोहम्मद के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक फ़ोटो अपलोड किया गया। जिसके बाद दोनों ही तरफ से लोग सड़क पर उतर आए और नारेबाजी शुरू कर दी। लगतार दोनो तरफ से की जा रही नारेबाजी के बाद प्रशासन ने कर्फ्यू का एलान कर दिया। तनाव को देखते भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है और पुलिस लोगो से घरों में जाने की अपील कर रही है।
जुम्मे के दिन का तनाव देखते हुए पुलिस ने पूरे इलाके में धारा 144 लगा दी और किसी को भी घर से ना निकलने के सख्त निर्देश दिए हैं।
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.