केरल में दफ्तर सहित भाजपा में शामिल हो गए CPI-M के सारे कार्यकर्ता -चे-गवारा की जगह कमल का फूल

ऐसा लग रहा है कि सभी वामी काँगी विपक्षी दलों द्वारा लगातार रचे जा रहे प्रपंचों षड्यंत्रों से दुखी और निराश होकर अब सभी लोग , देश की सबसे लोकप्रिय और बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी का दामन थामने लगे हैं .
जिन राज्यों में चुनाव हैं ,वहां तो संभावित परिणाम को देखते हुए -भाजपा में सहलीम होने की जैसे होड़ सी लग गई है . पश्चिम बंगाल में तेज़ी से बढ़ रही भाजपा की शक्ति और विस्तार इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है .
Historic moment in Kerala. A CPI-M Party office being taken over by BJP members in Thiruvanthapuram.
— നചികേതസ് (@nach1keta) February 25, 2021
This happening because all CPM members joined BJP, taking their party office along with them!! pic.twitter.com/rE8LPkyBPM
चूंकि एक साथ सभी कार्यकर्ता कम्युनिस्ट पार्टी को छोड़कर भाजपा के साथ हो गए इसलिए दफ्तर में भी चे-गवारा के चित्र की पुताई करके उसके स्थान पर भगवा और कमल लहराने लगा . अब इस कमाल की घटना से तिलमिला कर कम्युनिस्टों को मिर्च लगती है तो उनके लिए सिर्फ बरनॉल ही एकमात्र सहारा बचता है .
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.