ऐसा लग रहा है कि सभी वामी काँगी विपक्षी दलों द्वारा लगातार रचे जा रहे प्रपंचों षड्यंत्रों से दुखी और निराश होकर अब सभी लोग , देश की सबसे लोकप्रिय और बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी का दामन थामने लगे हैं .

जिन राज्यों में चुनाव हैं ,वहां तो संभावित परिणाम को देखते हुए -भाजपा में सहलीम होने की जैसे होड़ सी लग गई है . पश्चिम बंगाल में तेज़ी से बढ़ रही भाजपा की शक्ति और विस्तार इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है .

इधर सनातन ,हिन्दू और भाजपा के धुर विरोध के लिए विख्यात केरल में भी अब परिवर्तन की बयार बहने लगी है . केरल के थिरुवन्नतपुरम में तो CPI-M के सारे के सारे कार्यकर्ता अपने दफ्तर समेत ही भाजपा में शामिल हो गए .

चूंकि एक साथ सभी कार्यकर्ता कम्युनिस्ट पार्टी को छोड़कर भाजपा के साथ हो गए इसलिए दफ्तर में भी चे-गवारा के चित्र की पुताई करके उसके स्थान पर भगवा और कमल लहराने लगा . अब इस कमाल की घटना से तिलमिला कर कम्युनिस्टों को मिर्च लगती है तो उनके लिए सिर्फ बरनॉल ही एकमात्र सहारा बचता है .

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.