26.02.2019 : पाकिस्तान और आतंकी संगठनों के लिए दुःस्वप्न

14 फरवरी 2019 की वो 03:30 बजे वाली दोपहर कोई भी सच्चा भारतीय नही भूल सकता जब जम्मू श्रीनगर नेशनल हाईवे हमारे 40 वीर जवानों की शहादत से लाल हो गया था। इस कायराना आतंकी घटना को अंजाम दिया था पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद (इस्लामिक संगठन) ने। 14 फरवरी का दिन भारत के लिए हमेशा एक दुःस्वप्न की तरह हो गया था।
पूरे देश में इस घटना को लेकर बहुत आक्रोश था और सबकी जुबान पर एक ही मांग थी कि इस घटना का कठोर प्रतिकार करके पाकिस्तान और उसकी शरण में पल रहे आतंकी संगठनों को सबक सिखाया जाए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी ने भी अपने सम्बोधन में कड़ी चेतावनी दी थी कि इस घटना के लिए आतंकी संगठनों को बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी।
हालांकि प्रधानमंत्री जी के सम्बोधन से जनता को तसल्ली तो हुई लेकिन जैसे जैसे दिन निकलते जा रहे थे उनकी बेचैनी बढ़ती जा रही थी और सारा देश एक शुभ समाचार का इंतजार कर रहा था।
आखिरकार वो दिन आ ही गया…….
दिनांक 27 फरवरी 2019 को जब लोग सुबह उठे तो उन्होंने अखबारों की मुख्य हैडलाइन देखी….
” सर्जिकल स्ट्राइक 2.0″
जी हाँ, 26 फरवरी की रात 3.30 बजे के लगभग भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर दी थी।
मिराज 2000 फाइटर जेट ग्रुप से भारत की वायुसेना के वीर जवानों ने बालाकोट नाम स्थान पर 1000 किलो बम बरसाए, जिससे आतंकी ठिकाने पूरी तरह ध्वस्त हो गए और लगभग 300 से अधिक आतंकी मारे गए।
बताया जाता है कि 1999 के करगिल युद्ध के पश्चात पाकिस्तान पर भारत की ये सबसे बड़ी और कठोर सैन्य कार्यवाही थी।
पूरे विश्व में ये समाचार आग की तरह फैल गया, किसी को भी विश्वास नही हुआ कि भारत इतनी बड़ी कार्यवाही को इतने गुप्त तरीके से मात्र 12 दिनों में अंजाम दे देगा।
लेकिन भारत के वीर जवानों ने एक बार फिर अपनी वीरता और शौर्य की ताकत सम्पूर्ण विश्व को दिखला दी।
एयर स्ट्राइक के दौरान एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हो गई।
27 फरवरी 2019 को भारत के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान पाक वायुसेना के एक फाइटर जेट एफ 16 का पीछा करते हुए पाकिस्तान की सीमा में प्रवेश कर गए, जहाँ उनके मिग 21 पर पाकिस्तानी वायुसेना ने हमला कर दिया और वो पाकिस्तानी सेना के हाथों पकड़े गए।
हालांकि विंग कमांडर अभिनंदन ने पाकिस्तानी जेट को मार गिराया लेकिन उनका विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और वो पकड़े गए।
लेकिन यहाँ पर भी भारत ने बेहतर कूटनीति के तहत विंग कमांडर अभिनन्दन को मात्र 48 घण्टों में सकुशल छुड़वा लिया। 01 मार्च 2019 को पाकिस्तान की सेना के अधिकारी खुद विंग कमांडर अभिनंदन को छोड़ने वाघा बॉर्डर पर आए थे।
इस घटनाक्रम का खुलासा थोड़े दिनों बाद तत्कालीन वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ ने किया कि, “मैंने अभिनंदन के पिता से वादा किया था कि हम निश्चित रूप से अभिनंदन को वापस लेकर आएंगे। पाकिस्तानी सांसद ने जो कहा है, वह इसलिए क्योंकि उस दौरान हमारा रुख बहुत ही आक्रामक था। उन्हें हमारी सैन्य ताकत का अंदाजा था और हम पाक की अग्रिम ब्रिगेडों का सफाया करने के लिए पूरी तरह से तैयार थे।”
#WATCH "I told Abhinandan's father we'll definitely get him back…The way he (Pak MP) is saying is because our military posture was offensive… we were in position to wipe out their forward brigades. They know our capability: Former IAF Chief, Air Chief Marshal(Retd.) BS Dhanoa https://t.co/Cmv1eb5lSV pic.twitter.com/KOMEWPplwY
— ANI (@ANI) October 29, 2020
दरअसल, बीएस धनोवा की यह प्रतिक्रिया उस बयान पर आई है, जब पाकिस्तान के सांसद अयाज सादिक ने कहा कि, “भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन को लेकर बुलाई गई बैठक में खुद पीएम इमरान खान ने आने से इनकार कर दिया था। उसमें पाक आर्मी चीफ आए तो थे मगर उनके पैर कांप रहे थे और चेहरे पर पसीना था, कि कही भारत अटैक न कर दे। विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि अगर अभिनंदन को सीमा पार नहीं जाने देंगे तो भारत रात 9 बजे पाकिस्तान पर हमला कर देगा।”
आज बालाकोट एयर स्ट्राइक विजय के दो वर्ष पूर्ण होने पर उन सभी वीर बहादुर सपूतों को हमारा शत् शत् नमन जो इस महान विजय में सहभागी थे, साथ ही उन 40 वीर सपूतों को भी शत् शत् नमन जिन्होंने इस राष्ट्र की रक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया।
जय हिंद
????
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.