पालघर साधुओं की ह्त्या का मजाक उड़ाने वाले महाराष्ट्र के मंत्री शिंदे खुद ही आग में ज़िंदा जल मरे

कहते हैं न ,कर्म आगे आते हैं और वही हमारा आज और कल तय कर देते हैं | महाराष्ट्र के पालघर में दो वृद्ध निरीह साधुओं को पुलिस के साथ मिल कर घेर कर उनकी क्रूर तरीके से ह्त्या कर दी गई थी |
पूरे देश के साधु संत समाज के साथ साथ पूरा सनातन क्रोध से क्षुब्ध हो गया था ऐसे में महाराष्ट्र के गृह मंत्री और उनके अन्य मंत्री गण इसे अफवाह के कारण हुई साधारण ह्त्या भर करार देकर ,अपनी सरकार व राज्य पुलिस की कायरतापूर्ण हरकत का बचाव कर रहे थे |
अब खबर निकल कर आई है की। एनसीपी नेता संजय शिंदे , अपनी ही कार में अचानक शार्ट सर्किट की वजह से आग लगने और , कार में रखे सेनिटाइज़र के कारण आग के बुरी तरह फ़ैल जाने से उसी कार में झुलस कर ज़िंदा जल मरे |
NCP MLA Sanjay Shinde who was main reason behind Palghar Sadhus lynching burnt to de@th
— 卐 ࿗ ࿗ Mandir Guy ࿗ ࿗ 卐 (@MandirGuy) October 15, 2020
Short circuit caused spark that led to hand sanitiser catching fire. Raging fire caused central locking mechanism of car getting activated & doors jammed, k!lling Shinde
Dharma Dominates?
संजय शिंदे जो पेशे से अंगूर उत्पादक व्यवसायी थे अपनी कार से अंगूर के खेतों में डालने वाली खाद खरीदने के लिए नासिक गए हुए थे | रास्ते में ही शार्ट सर्किट से उनकी कार में आग लग गई और सेन्ट्रल लॉक हो जाने के कारण वे कार का शीशा तोड़ कर भी बाहर निकल कर खुद को नहीं बचा सके |
कार में रखे सेनिटाइज़र ने इस अग्निकाण्ड में उत्प्रेरक के सामान काम किया और मिनटों में ही पूरी कार भक्क से जल गई |
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.