अरविंद केजरीवाल खुद को एक ऐसा अराजकतावादी मानते कहते बताते हैं जिसे किसी भी नियम क़ानून कायदे में विशवास नहीं है। शायद इसलिए ही वे बड़ी आसानी और बारा बार सामाजिक मान्यताओं से लेकर नागरिक कानूनों तक की अवहेलना और अनदेखी करने का अपराध करते रहते हैं।
अभी हाल ही में , अरविन्द केजरीवाल द्वारा गोआ विधानसभा चुनाव के लिए किए गए एक प्रेसवार्ता का वीडियो तेज़ी से समाचार माध्यमों में फ़ैल रहा है। इस प्रेस वार्ता के दौरान अरविन्द केजरीवाल जो बिना मास्क के बैठे हैं , लगातार खांसी कर रहे हैं। हास्यास्पद और गंभीर बात ये है की इस बिच दिल्ली में बढे कोविड मामले और उनके गोवा में रहने के एक प्रश्न को वे उपहास में दरकिनार ही कर जाते हैं।
अरविन्द केजरीवाल अभी कुछ दिनों पूर्व ही पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी के निशाने भी ऐसे ही कारण से आए थे जब केजरीवाल कोविडग्रस्त होते हुए भी पजाब में बड़ी रैलियां और सार्वजनिक सभाएं कर रहे थे। इसके तुरंत बाद उन्होंने खुद को एकांतवास में रख लिया था।
ये अलग बात है की केजरीवाल को निशाने पर लेने वाले चन्नी खुद के परिवार के सदस्य के कोविदग्रस्त होने के बावजूद भी चुनावी सभाओं और प्रेस वार्ता में भी बिना मास्क के देखे गए। अरविन्द केजरीवाल जो सुबह से शाम तक दो हज़ार बार सभी टी वी चैनल पर अवतरित होकर सबको मास्क पहनने की नसीहत देते हैं। अपनी बारी आते ही वे यह सब खुद ही भूल जाते हैं।
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.