कल पूरे उत्तराखण्ड में एक नई पनबिजली योजना की शुरुआत की गई , दिल्ली वाले सर जी की सरकार बनते ही उसमें से निकली सारी बिजली लोगों को मुफ्त मिलने की आधिकारिक घोषणा भी कर दी गई है है।

आम आदमी पार्टी के लगातार तीसरी बार राष्ट्रीय संयोजक पद ( नहीं नहीं , वो आपकी बात ठीक है , वो पहले थी पार्टी के संविधान में दो बार से ज्यादा नहीं वाली , सर जी (ने ) के लिए , बदल दिया गया है , अब तीन बार भी और कार्यकाल भी पाँच , हो गया है ) और स्टार एडकैम्पेनर अरविंद केजरीवाल जी ने कल झमाझम कर दी। सब कुछ वही का वही , -करोड़ों नौकरी ,बिजली ,पानी , सड़क ,स्कूल ,सब मुफ्त ,मुफ्त ,मुफ्त।

असल में पिछले एक साल के रिपोर्ट कार्ड में ,दिल्ली के लोगों ने इतने सारे रेड क्रॉस लगा रखे हैं – मुहल्ला क्लिनिक की घनघोर विफलता , कोरोना महामारी की पहली लहर गरीब प्रवासी मजदूरों को बेसहारा छोड़ देना , कोरोना महामारी के समय दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी से गई सैकड़ों जानें , दिल्ली में बढ़ते अपराध और दंगे फसाद ( इत्तेफाकन इन दंगों के बहुत से कर्ता धर्ता तो खुद पार्टी के अपने ही लोग निकले ) , अभी हाल ही में चार दिनों की बारिश में दिल्ली अचानक लन्दन से वेनिस में बदल गई। और जाने कितने ही कीर्तिमान स्थापित कर चुकी है केजरीवाल सरकार।

तो अब जबकि दिल्ली का पूर्ण विकास हो चुका है , एक दिन दिल्ली लन्दन तो दूसरे दिन वेनिस के मजे दे रही है , और संयोग से ही अब दिल्ली का कोई कोना ऐसा नहीं बचा है जहाँ सर जी का मुखड़ा अपने प्रचार पर्चे के साथ चेंपा हुआ न हो तो ऐसे में फिर आम आदमी पार्टी और सड़ जी का पूरा पूरा मन है कि वो पंजाब , उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड को भी दिल्ली के जैसा ही आलीशान घमासान बना दें।

नहीं नहीं , उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर नेतृत्व का झगड़ा जैसी भी कोई समस्या नहीं आएगी – वो है न हिट फारमूला ऑड और ईवन वाला , फिर उत्तराखंड कौन सा दिल्ली से दूर है। एक दिन दुग्गल साब दिल्ली के सीएम एक दिन दुग्गल साब उत्तराखंड के। क्या कह रहे हैं आप ? पंजाब – अरे भाई उसके लिए तो पार्टी के सबसे कद्दावर नेता मदिरामय श्री भगवंत मान तो पहले से ही तैयार हैं।

तो हे उत्तराखडं वासियों , अब आपके लन्दन , पेरिस , न्यूयॉर्क बनने के दिन नज़दीक आ गए हैं क्यंकि सड़ ने अपने मफलर की अपार सफलता के बाद उत्तराखंड को टोपी पहनाने का फैसला ले लिया है। आप सब तैयार हैं न ???

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.