कई बार मैं सोचता था। आखिर ऐसा क्या है नवीन बाबू में, जिन्हें आज तक न कांग्रेस हटा पाई और न ही भाजपा। 21 साल से ओडिशा के मुख्यमंत्री बने हैं।

जवाब कोरोना संकट ने दे दिया है। जब कई राज्यों के CM केंद्र के आगे हाथ फैला रहे थे, तब नवीन बाबू PM को फोन कर सहायता भेजने का ऑफर कर रहे थे

केंद्र में तैनात ओडिशा काडर के एक IAS अफसर बताते है कि पटनायक साहब ने CM कार्यालय में ऐसे योग्य अफसरों की टोली बैठा रखी है, जो प्रदेश चलाते हैं। CM ने तय कर रखा है किस लेवल के काम में उन्हें दखल देना है, किसमें नहीं। ओडिशा में बहुत विकास भले न हुआ हो, लेकिन जनसुनवाई होती है।

ये हैं देश के असली हीरो???

पीएम के एक कॉल पर इन्होंने मात्र 72 घंटों में अपने राज्य ओड़िसा से 869MT जीवन-रक्षक ऑक्सीजन यूपी, दिल्ली, महाराष्ट्र, हरियाणा, आंध्रा प्रदेश, तेलंगाना और दूसरे राज्यों को भेजी जिससे कम से कम 45000 पेशेंट्स की जान बच सकी होगी।

जहां एक तरफ कुछ राज्यों के सीएम प्रचार प्रसार में अपना ध्यान रखे हुए है कुछ भी करने से पहले प्रचार कर रहे है हर समय जिन्होंने सत्ता में रहकर गालियां दी आज उनको मदद के लिए गुहार लगा रहे है पूरे भारत में अखबारों के माध्यम से करोड़ों रुपए खर्च कर जनता के पैसे दुरुपयोग कर रहे है वहीं दूसरी तरफ नवीन पटनायक द्वारा किया गया ये कार्य सच में देश के अन्य सत्ताधारी पार्टी के नेताओ को सबक लेने की जरूरत है कि किस प्रकार चुपचाप तरीके से कार्य कर रहे है जनता व देश की सेवा कैसे की जाती है कोई नवीन बाबू से सीखे….

आज ओडिशा की जनता दिल से प्यार करती है नवीन बाबू को तभी तो ओड़िया भाषा नही आने व ओडिशा को ढंग से ना जानने के बाद भी लगातार सत्ता में है क्योंकि नवीन बाबू की कार्यशैली वाकई गजब की है जिससे सबको सीखने की जररूत है केंद्र सरकार को हमेशा से ही हितकारी फैसलों में नवीन बाबू ने साथ दिया है

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.