छोटी-से-छोटी जीत भी तब ऐतिहासिक महत्त्व रखती है, जब वह दुश्मन के किले में घुसकर फ़तेह की जाती है। शिवाजी के लिए जैसे सिंहगढ़ के किले की जीत थी, वैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं हिंदुओं के लिए केरल की पलक्कड़ नगरपालिका की जीत है। जैसे अपना बलिदान देकर भी तानाजी मालसुरे जैसे योद्धा ने सिंहगढ़ के किले पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की, वैसे ही संघ-भाजपा के तमाम  समर्पित कार्यकर्त्ताओं ने अपनी शहादत देकर केरल की धरती पर कमल खिलाया है।
हमें याद रखना होगा कि यह वही क्षेत्र है, जहाँ भगवान अयप्पा का प्रसिद्ध सबरीमाला मंदिर स्थित है। वामपंथी गुंडों, जिहादियों और लिबरल सूडो सेकुलर गिरोहों ने हिंदू आस्था एवं श्रद्धा के सर्वोच्च केंद्रों में से एक भगवान अयप्पा के मंदिर सबरीमाला को अपवित्र एवं अपमानित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। वे बार-बार आस्था एवं श्रद्धा के केंद्रों पर हमला कर हिन्दू-मन को आहत करते रहते हैं। यह उनके कुकृत्यों के विरुद्ध पलक्कड़, केरल की स्थानीय जनता का प्रतिकार है। वैसे शर्म तो सेकुलरिस्टों-वामपंथियों-जिहादियों को आती नहीं, पर यदि उनमें नाम मात्र की भी नैतिकता और शर्म बची हो तो उन्हें सार्वजनिक रूप से सबरीमाला में आस्था रखने वाले सभी हिंदुओं से माफ़ी माँगनी चाहिए।
केरल निकाय चुनाव में बीजेपी का पलक्कड़ नगरपालिका की 31 में से 18 सीटों पर जीतना कोई साधारण बात नहीं है। यह एक सीट राज्य जीतने के बराबर है। वहाँ की डेमोग्रेफी, जिहादी-मसीही-सूडो सेकुलरिस्ट ताक़तों की उपस्थिति और वामपंथी शासन-व्यवस्था में सरकारी मशीनरियों के भयानक दुरुपयोग को देखते हुए इसकी महत्ता और बढ़ जाती है। बीजेपी को हराने के लिए अनेक स्थानों पर एलडीएफ और यूडीएफ ने गुप्त समझौता कर रखा था। यदि ऐसा न होता तो तिरुवनंतपुरम नगरपालिका भी बीजेपी जीतती।

वामपंथ अपने ही गढ़ में हाँफता हुआ तब दिखा, जब उसके मेयर के उम्मीदवार को बीजेपी के एक साधारण से कार्यकर्त्ता ने पराजित कर दिया। यह दर्शाता है कि जहाँ और पार्टियाँ वंशवादी विषबेल को सींचने और खाद-पानी डालने में विश्वास रखती हैं, वही बीजेपी आज भी कार्यकर्त्ताओं की पार्टी है। यह जीत दक्षिण की राजनीति के भविष्य के संकेत हैं। ग़ौरतलब है कि नकली और झूठे प्राइम टाइम आंदोलनों को खड़ा कर विपक्षी पार्टियाँ जितना बीजेपी को बदनाम करने की साज़िशें रचती हैं, उतना ही जनता थोक में चुनाव-दर-चुनाव बीजेपी को जिताती जा रही है। पहले विद्यार्थियों, फिर दलित भाइयों और अब किसानों को आगे कर हौआ खड़ा करने वालों को न जाने कब अक्ल आएगी कि चुनाव नीति और नीयत से जीते जाते हैं, निष्ठा और समर्पण से जीते जाते हैं,  राष्ट्र प्रथम, राष्ट्र सर्वोपरि के भाव और ध्येय से जीते जाते हैं, साज़िशों-षड्यंत्रों, अराजक आंदोलनों और नकली क्रांतिवीरों के बल पर नहीं!

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.