लखीमपुर पर खालिस्तानी आतंकी पन्नू का Video ‘ड्रोन और ट्रैक्टर का इस्तेमाल कर योगी-अजय मिश्रा का घेराव करो’

लखीमपुर हिंसा में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है मगर कुछ लोग अब इस मुद्दे पर अपने स्वार्थ की रोटियां सेकना शुरू कर चुके हैं। सिख फॉर जस्टिस के नेता पन्नू ने एक बयान जारी कर कहा है कि 9 अक्टूबर को योगी आदित्यनाथ और अजय मिश्रा की गाड़ियों पर ड्रोन और ट्रैक्टर का इस्तेमाल कर उन्हें घेरना चाहिए। पन्नू ने हिंसा के लिए लोगों को उकसाया है और कहा है कि खालिस्तान का मिलना ही केवल इस समस्या का एकमात्र हल है।
#Pannun spews venom once again. How can #Khalistan be the solution for farmers all across the country? Only a peaceful agreement is the solution of #FarmersProtest. Not one farmer believes in secessionist movement. I am assured of that. #SFJ stop instigating people.#NoKhalistan pic.twitter.com/MVfbAsFdMx
— Nahi Banega Khalistan!! (@AKhalistan) October 5, 2021
अपने बयान में पन्नू ने कहा, “आज यूपी के लखीमपुर में चार किसानों की हत्या कर दी गई। किसानों के विरोध प्रदर्शन शुरू होने के बाद से सैकड़ों मौतें हो चुकी हैं। अब खालिस्तान ही एकमात्र रास्ता है। किसान हल खालिस्तान।” वीडियो में उसने आगे कहा, “योगी आदित्यनाथ और अजय मिश्रा की गाड़ियों का इस्तेमाल हमारे भाइयों को मारने के लिए किया गया था, अब 9 अक्टूबर को इन दोनों की घेराबंदी करें। ड्रोन और ट्रैक्टर का इस्तेमाल करें। योगी और अजय मिश्रा को घेरो। हथियार मत उठाओ। कानूनी आतंक का प्रयोग करो। उन्हें घर में ही नजरबंद कर दो। केवल खालिस्तान ही आपकी समस्याओं का समाधान कर सकता है। अगर सैकड़ों मौतें आजादी के लिए होतीं तो हम अब तक आजादी पा चुके होते।”
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.