ये सनातन धर्म की सहिष्णुता है या उदारता पता नहीं मगर जिस तरह से कोई भी उठाईगिरा , जब तब ,कभी कॉमेडी के नाम पर तो कभी स्टैंड अप के नाम पर , कभी सिनेमा के नाम पर तो कभी पेंटिग्स के नाम पर , कभी किताब लिख कर तो कभी ट्वीट लिख कर , और कभी अपने वस्त्रों , वस्तुओं और जाने किस किस तरह से हिन्दू मान्यताओं , प्रतीकों , हमारे इष्टों , मंदिरों , साधुओं और देवी देवताओं तक को निशाना बना कर उन्हें अपमानित करने का प्रयास करता रहा है और उसका तीव्रतम प्रतिकार नहीं होने /किए जाने के कारण बार बार ऐसा होना कभी कभी उदारता से अधिक कायरता सा प्रतीत होने लगता है।

हालाँकि पिछले कुछ समय में , हिन्दू समाज के जाग्रत और सचेत होने का कम से कम ये प्रभाव तो जरूर पड़ा है कि अब सोशल नेट्वर्किंग से लेकर वास्तविक दुनिया तक में बेशर्मी और ढिठाई से ऐसा करने वालों को लोग उन्हीं की भाषा और अंदाज़ में खरी खरी सुना कर आड़े हाथों ले रहे हैं और उनका सारा एजेंडा दुनिया के सामने रख कर उनका पुलंदा बाँध रहे हैं।

हाल ही में अभिनेत्री /मॉडल किम कुरदेशिया ने अपने एक फैशन फोटो शूट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं जिसमें उन्होंने पवित्र शब्द “ॐ ” चिन्हित ईयररिंग्स पहनी हुई हैं और पारदर्शी परिधान में देह दिखाऊ फैशन कर रही हैं। ये फोटो साझा करते ही किम को वहीँ पर फैन्स में से बहुतों ने उन्हें खरी खोटी सुनाते हुए बताया कि ये सनातन धर्म का पवित्र चिन्ह है कोई फैशन करने की वस्तु नहीं है।

ज्ञात हो कि इससे पहले भी वो इसी तरह से हिन्दू महिलाओं के सुहाग के प्रतीक माँग टीके के साथ ऐसी भद्दी फोटो खिंचवा कर लोगों का ध्यान खींचने के कारण पहले भी लोगों से खरी खोटी सुन चुकी हैं , किन्तु सस्ती लोकप्रियता और हिन्दुओं के नरम प्रतिकार के कारण वे बार बार ऐसा करती है मगर मजाल है जो एक बार भी बुर्का पहन कर , नन बनकर ऐसा कुछ कर सकें। उन्हें अच्छी तरह पता है कि इसकी कीमत उन्हें कैसे और कितनी चुकानी पड़ सकती है ??

अपने निजी जीवन में भी ,. हाल ही में उनपर अपने मातहत कर्मचारियों के शोषण के आरोप लगे हैं और उन पर मुकदमा भी दायर किया गया है ,किन्तु ये बेशर्म और बहाया लोग तुच्छ और नीच हरकतों /बयानों से सुर्खियां बटोरने के चक्कर में कुछ भी करने को तैयार रहती हैं।

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.