ऐसी भी क्या Tolerance..आंध्रप्रदेश में हिंदू मंदिर पर फिर हमला..नन्दी की मूर्ति तोड़ी

तिरुपति और वेंकटेश्वर की भूमि आंध्र प्रदेश में हिंदू मंदिरों पर हमले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। एक बार फिर आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में भगवान शिव के मंदिर पर ताला तोड़ नंदी देव की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। इससे पहले भी पवित्र रथ लक्ष्मी नरसिंह जिसमें देवी देवताओं को यात्रा करवाई जाती थी उसे जला दिया गया था।
जानकारों की माने तो मुख्यमंत्री जगन रेड्डी स्वयं ईसाई हैं इसके अलावा आंध्र प्रदेश के डीजीपी भी ईसाई हैं, गृहमंत्री भी ईसाई हैं… इसी के चलते आंध्र प्रदेश में चर्च के इशारे पर हिंदू मंदिरों पर हमले किए जा रहे हैं।
ऐसा भी क्या #tolerance –
— Anushka (@Anushka2599) September 28, 2020
The idol of Nandi was desecrated in a Lord Shiva temple at Agara Mangalam village in Gangadhara Nellore Mandal of Chittoor district.
The fifth temple that has desecrated in this month alone.
Still no action being taken against the miscreants?@ShefVaidya
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन रेड्डी अब तक कोई ठोस कार्रवाई कर यह सुनिश्चित नहीं कर सके हैं कि हिंदू मंदिरों पर हो रहे हमलों में कमी आए। किसी मस्जिद पर और चर्च पर यदि पत्थर भी पड़ जाए तो पूरे देश का सेकुलर मीडिया आसमान सर पर उठा लेता है मगर जिस तरीके से लगातार मंदिर में मूर्तियों को तोड़ा जा रहा है, पोस्टर जलाए जा रहे हैं, उसके बावजूद एक चालाक चुप्पी की आड़ में हिंदुत्व के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।
Hindu temples are under siege in Andhra Pradesh, the land of Tirupati and Venkateshvara. Christian CM is not taking action. Conversion activity is increasing. Can this be tolerated? https://t.co/RYkHgSFscZ
— Dr David Frawley (@davidfrawleyved) September 28, 2020
जगन रेड्डी पर आरोप लगते रहे हैं कि वह आंध्र प्रदेश में चर्च की गतिविधियों को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए सरकारी सहयोग दे रहे हैं और चर्च के इशारे पर ही वे एक चालाक चुप्पी साधे हुए हैं ।
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.