विश्व स्वास्थ्य संगठन यानि WHO की एक ऐसी हरकत सामने आयी है जिसे देखकर किसी भी भारतवासी का खून खौलना स्वाभाविक है. दरअसल हाल ही में WHO की वेबसाइट पर भारत के मानचित्र को गलत तरीके से दिखाने का मामला सामने आया है। संगठन के वेबसाइट के होमपेज पर दुनिया का एक रंगबिरंगा मानचित्र है, जिसमें कोविड-19 के ताजा मामलों की संख्या दिखाई जाती है। 50 लाख से ज्यादा मामलों के लिए मानचित्र में गहरे नीले रंग का इस्तेमाल किया गया है। वहीं इस मानचित्र में पूरे भारत को नीले रंग में दिखाया गया है जबकि जम्मू-कश्मीर को ग्रे रंग में दिखाया गया है।

मामले को संज्ञान में लेते हुए TMC सांसद डॉ शांतनु सेन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्वीट कर कहा कि WHO ने भारत का गलत मानचित्र दिखाया है। सांसद ने पीएम मोदी को टैग करते हुए ट्वीट किया  , “जब मैंने WHO Covid19.int साइट पर क्लिक किया तो एक विश्व मानचित्र प्रदर्शित किया गया था और जब मैंने भारत के हिस्से में ज़ूम किया, तो उसने जम्मू और कश्मीर के लिए आश्चर्यजनक रूप से दो अलग-अलग रंगों के साथ एक नीला मानचित्र दिखाया।” सेन ने ये भी कहा कि जब उन्होंने नीले रंग वाले हिस्से पर क्लिक किया, तो मानचित्र उन्हें भारत के कोविड-19 का डेटा दिखा रहा था लेकिन दूसरा हिस्सा पाकिस्तान का कोविड-19 डेटा दिखा रहा था।

बहरहाल WHO की वेबसाइट पर भारत के नक्शे के साथ छेड़छाड़ करने को लेकर भारत के लोगों में बेहद गुस्सा है. इसे देखते हुए भारत सरकार ने WHO की इस हरकत को लेकर कड़ी शिकायत दर्ज कराई है। भारत के विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने भारत की तरफ से ऐतराज जताने और शिकायत करने की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि भारत के आपत्ति जताने के बाद WHO ने ‘डिस्क्लेमर’ जारी किया है। जाहिर है WHO की इतनी बड़ी गलती को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. भारत सरकार को इस मामले में रड़ी कार्रवाई करने की जरुरत है।

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.