कहते है की सच बोलने के लिए सौ बार झूठ बोला जाए, तो… क्या होगा
ये 21वी सदी है जहाँ झूठ बोलना ज़्यादा लेकिन सच बोलने की हिम्मत नही है आपके पास आखिर क्यों..?
लेकिन ये खबर सोशल मीडिया में बहुत सुर्खियों में आ रहा है कि “कुमकुम बिनवाल ” कौन है? और आखिर “आजतक” और “एबीपी न्यूज़ के इस्तीफे लेने के वजह क्या थी?
और लेफिट्स के यूट्यूब चैनल में सिर्फ मोदी और गोदी मीडिया को ट्रोल करने के लिए ऐसे वैसे खबर बनाते है जैसे अन्धनमाज़ी और कांग्रेस के चमचे इसको फुल सुपोर्ट दिया हो।
एबीपी न्यूज़ चैनल में सुबह प्राइम टाइम शो “नमस्ते भारत” के
प्राइम टाइम एंकर “कुमकुम बिनवाल” ने अभी साढ़े 3 महीने पहले 13 जुलाई 2021 में एबीपी न्यूज़ चैनल से इसलिए इस्तीफा दिया है क्योंकि उसके पास टाइम नही है उस पर डिबेट करने के लिए कभी शाम को आती है या कभी रात को मुझे इस चीज़ पर नही पता कि इस आंटी जी ने इस्तीफा देने के बाद किसी और नए न्यूज़ चैनल पे जॉइन करेगी
पर जब 16 जुलाई 2021 यानी इस्तीफे के 3 दिन बाद किसी यूट्यूब चैनल”हिंदुस्तान लाइव “नामक librandu छाप यूट्यूब चैनल की कंसल्टिंग एडिटर बन चुकी है

हिंदुस्तान लाइव में जॉइन होने के बाद इसने क्या बोली
लेकिन इसके एक इंटरव्यू में कहा गया कि “ की मैंने 15 सालों से काम किया है टोटल tv इंडिया टुडे और एबीपी न्यूज पर काम किया पर enba अवार्ड ने मुझे बेस्ट प्राइम टाइम एंकर का अवार्ड मिला पर उसने ये बोली कि ऐसा सिर्फ मुझे नहीं, न्यूज चैनलों में जितने लोग काम कर रहे हैं, कैमरा के आगे और पीछे वो भी ऐसा ही महसूस करते हैं। पत्रकारिता का मूल सिद्धांत सरकार से सवाल पूछना होता है। हम सरकार का भोंपू नहीं बन सकते। ये हमारे काम, हमारे पेशे के साथ धोखा करना है। और येे भी कहती हैं कि आजकल के हालात ऐसे हो गए हैं कि बड़े बड़े न्यूज चैनल के रिपोर्टर हर जगह पीटते हैं। चाहे वो किसान आंदोलन हो या यूपी चुनाव। बड़े चैनलों के रिपोर्टर को पिटाई के डर से अपनी चैनल की आईटी हटाकर इवेंट में जाना पड़ता हैं।  कुमकुम बिनवाल ने आगे कहा कि आजकल दर्शकों ने अपना न्यूज देखने का जरिया बदल लिया है। लोग न्यूज देखने के लिए आजकल रिमोट की जगह मोबाइल फोन उठाना बेहतर समझते हैं। चैनलों से ज्यादा लोग फोन में न्यूज देखना पसंद करते हैं।  .

आखिर कौन है कुमकुम बिनवाल ?

पेशे से कुमकुम बिनवाल एक न्यूज एंकर है और ये उत्तराखंड के हल्द्वानी की रहती है और इसने अपनी स्टडी दिल्ली के ‘एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन’ (AIMC) से  मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है। कुमकुम बिनवाल एंकरिंग के साथ-साथ बड़े इवेंट्स में ग्राउंड रिपोर्टिंग भी कर चुकी हैं। इसने इंडिया टुडे ,एबीपी न्यूज़ ,टोटल टीवी,फोकस tv पर काम किया है और enba ने बेस्ट प्राइम टाइम एंकर का आवर्ड मिला है
अभी सिर्फ तो इसकी कहानी और पढ़ाई और न्यूज़ के सफर की बस एक झांकी है
लेकिन अब बताते है कि इसके काले कारनामे

नीरज चोपड़ा पर गलत कहानी
ओलंपिक 2020 जापान में गोल्डन मैडल सन्मानित और भाला फेकने वाले खिलाडी नीरज चोपड़ा की कहानी तो सुनी है लेकिन हिंदुस्तान लाइव librandu छाप यूट्यूब चैनल ने इतने गलत तरीके से कहानी बनवाया है और इस thumbnail में की नीरज चोपड़ा ने भाला फेकना यूट्यूब से सीखा है । लेकिन इस कहानी में कुछ तो गड़बड़ है
असल मे कहानी ये है कि नीरज अपने बचपन में काफी मोटे थे, जिसके कारण गांव के दूसरे बच्‍चे उनका मजाक बनाते थे, उनके मोटापे से उनके परिवार वाले भी परेशान थे, इसलिए उनके चाचा उन्‍हें 13 साल की उम्र से दौड़ लगाने के लिए स्‍टेडियम ले जाने लगे। लेकिन इसके बाद भी उनका मन दौड़ में नहीं लगता था। स्‍टेडियम जाने के दौरान उन्‍होंने वहां पर दूसरे खिलाड़ियों को भाला फेंकते देखा, तो इसमें वो भी उतर गए। वहां से उन्‍होंने जो भाला फेंकना शुरू किया, वह अब ओलंपिक गोलड पर जाकर लगा है।

सच ये है कि 2011 में, नीरज हरियाणा के पंचकुला में ताऊ देवी लाल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स आए, जहां उन्होंने कोच नसीम अहमद के तहत ट्रेनिंग लिया ।

और ओलिंपिक में जो नीरज चोपड़ा का कोच है ओलंपिक 2020 जापान में उसके कोच का नाम Klaus Bartonietz और Uwe Hohn है ।
मतलब साफ ये है कि की नीरज चोपड़ा की कहानी बिल्कुल झूठी निकली
लेकिन जिसने कहानी लिखा है गलती कुमकुम बिनवाल की नही हिंदुस्तान लाइव यूट्यूब चैनल के मालिक और मोदी विरोधी पत्रकार प्रवीण गौतम की है।
ये वही प्रवीण गौतम है जो मोदी भक्तो की बेज़्ज़ती करवाता है
ये वही प्रवीण गौतम है जहाँ हर जगह लोगो को उल्लू बनवाने के लिए पहले से लिखी स्क्रिप्ट को पढ़ते है और किसी बंदे पैसा देकर प्रधानमंत्री मोदी को बदनाम करते है ,ये वही प्रवीण गौतम है जहाँ इसकी टीम छोटी पर मोदी विरोधी ज्ञान ज़्यादा देते है।
और ये वही प्रवीण गौतम है जो ndtv इंडिया के एडिटर इन चीफ रविश कुमार के सुपोर्ट में आते है
इस भाई साब की रोजी रोटी कांग्रेस से आती है।
हमे नही पता कि मीडिया कवरेज करने के लिए दिन रात मेहनत करना पड़ता है लेकिन इस दोनों पत्रकार को क्या पता बस कांग्रेस का पैसा खा कर मोदी को बदनाम करो और जनता को उल्लू बनाओ ताकि इनको पता लग जाये कि मोदी देश के चोर है ।

और इसके आंटी जी के जितने वीडियोस है 3 महोनो के अंदर सिर्फ 4 या 5 पॉइंट पे वीडियो बनाते है जैसे मोदी सरकार और उनकी मंत्रियों की पोल खोलने या बदनामी करना, गोदी मीडिया को ट्रोल ,बेरोज़गारी, जीडीपी या महंगाई पर ट्रोल करना

आंटी जी ने कभी पंजाब ,छत्तीसगढ़, राजस्थान,महाराष्ट्र या अन्य गैर बीजेपी राज्य के हालात पर खबर नही बनाते है अब इनको पता नही की खुद को अपने आप को पत्रकार समझती है लेकिन ये तो हलाल छाप निकली ।

लेकिन जो गोदी मीडिया को ट्रोल करने में आप जो नंबर 1बने है मुझे नही लगता कुमकुम आंटी तो वैसे 420 वाली पत्रकार है

आखिर में मैं कहना चाहता हूँ कि इस मैडम और उनके यूट्यूब चैनल पे कभी यकीन ना करे

क्योंकि उसके ज्ञान है देखे जाए कि कांग्रेस की भाषा बोलती है और इस पर कुमकुम आंटी जी 2 कौड़ी की पत्रकार है ।

नोट- इसमें कोई हमारा लेना देना नही है……..

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.