प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान दौरे पर है। अपने दो दिनों के जापान दौरे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पहले दिन वहां रह रहे भारतीयों को संबोधित किया. पहले दिन ही उन्होंने जापान के बड़े बिजनेस लीडर्स के साथ भी बैठक की.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को जापान की राजधानी टोक्यो में आयोजित Quad Summit में हिस्सा लिया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने चीन को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि टोक्यो में मित्रों के बीच होना सौभाग्य की बात है। वहीं Quad की वजह से चीन लगातार टेंशन में दिख रहा है . बता दें आपको शुरुआत से ही चीन क्वाड समूह का बड़ा विरोधी रहा है। चीन को लगता है कि क्वाड में शामिल भारत, अमेरिका और जापान जैसे शक्तिशाली देश उसके खिलाफ मिलकर किसी रणनीतिक साजिश को रच रहे हैं। उसे लगता है कि क्वाड के जरिए अमेरिका उसके अस्तित्व को मिटाना चाहता है। इतने से ही समझा जा सकता है कि आखिर प्रधानमंत्री मोदी से चीन क्यों चिढ़ता है. लेकिन उन लोगों का क्या जो हमारे ही देश में रहकर , इसी देश का खाकर इसी देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ हमेशा जहर उगलने का काम करते हैं . कभी कोरोना, कभी किसान, कभी CAA-NRC को लेकर तो कभी पीएम मोदी के विदेशी दौरों को लेकर सवाल उठाते हैं.

दरअसल देश का वामपंथी मीडिया और लिबरल गैंग हर समय पीएम मोदी के खिलाफ हमलावर रहता है. पीएम मोदी के मजबूत जनाधार से ये सभी इतना बौखला गए हैं कि वे मोदी सरकार के खिलाफ प्रोपेगंडा चलाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. जैसे ही ट्विटर पर पीएम मोदी के जापान दौरे की तस्वीरें सामने आने लगी सभी ने भारत की बढ़ती ताकत और भारत के विश्व गुरु बनने को लेकर कैप्शन के साथ उन तस्वीरों को शेयर किया. बस क्या था इतने से ही वामपंथी मीडिया जल-भुन कर राख हो गया. एक के बाद वामपंथियों के आंखों के तारे कहते जाने वालें पत्रकारों ने ट्वीट कर PM मोदी के दौरे पर चुटकी लेनी शुरू कर दी.

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने पीएम मोदी के जापान दौरे की एक फोटो शेयर कर उस फोटो का कैप्शन दिया विश्वगुरु.. ठीक इसके बाद वामपंथी खेमे के पत्रकारों ने मजाकिया इमोजी के साथ उस फोटो को शेयर किया.

देखा जाए तो ये वही लोग हैं जो रहते भारत में हैं लेकिन गुणगान पाकिस्तान का करते हैं, जिसकी खाते हैं उन्हीं के बारे में ओछी और घटिया बातें करते हैं. दरअसल इनकी परेशानी यही है कि आखिर कैसे भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में विश्वगुरू बन सकता है ..लेकिन शायद इन्हें ये मालूम नहीं कि अपने आलोचकों पर ध्यान ना देते हुए उन्हें नजरअंदाज करते हुए अपने काम को करते रहने वाले का नाम है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.