18 साल का शोएब :15 वर्ष की हिन्दू बच्ची : लव जेहाद का शिकार बनाने की कोशिश : दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

जैसे जैसे मुगलों द्वारा फैलाए जा रहे लव जेहाद के प्रति हिन्दुओं में जागरूकता बढ़ती जा रही है वे पहले से अधिक सचेत और सजग हो गए हैं। उत्तर प्रदेश ,मध्य प्रदेश , उत्तराखंड , हरियाणा आदि राज्यों में लव जेहाद को जघन्य अपराध श्रेणी में रख कर या तो कानून बना दिए गए हैं या बनाए जा रहे हैं।
कल ऐसे ही एक वारदात में , दिल्ली के 18 वर्षीय मुग़ल हैवान युवक ने पहले फेसबुक पर नकली नाम और पहचान से फेसबुक पर अकाउंट बनाया फिर 15 वर्ष की एक बच्ची से दोस्ती गाँठ कर उसे लव जिहाद का शिकार बनाने की फिराक में था। बच्ची के पिता ने तुरंत ही इसकी शिकायत राजौरी गार्डन थाने में पुलिस को कर दी और दिल्ली पुलिस ने शोएब नामक इस युवक को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।
18-yr-old boy, Shoyab Khan arrested & sent to judicial custody for befriending a 15-yr-old girl on Facebook by making an account under a false name, forcing her for marriage & kidnapping her. Girl found. Her father had filed complaint at Rajouri Garden Police Station:Delhi Police pic.twitter.com/t6KGe4r0Lx
— ANI (@ANI) December 12, 2020
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.