महाराष्ट्र में जो सियासी ड्रामा चल रहा है उसे लेकर न सिर्फ MVA सरकार के नेता और विधायकों की रातों की नींद उड़ी हुई है बल्कि बॉलीवुड में भी कुछ लोग काफी परेशान दिख रहे हैं. बॉलीवुड के ये परेशानी इन दिनों सोशल मीडिया पर आपको दिख जाएगी. दरअसल देवेंद्र फडणवीस की सत्ता में वापसी की अटकलों के बीच इनकी कुंठा सामने आनी शुरू हो गई है. फिलहाल सत्ता बचेगी या जाएगी वो तस्वीर जल्द ही साफ हो जाएगी लेकिन इसी बीच बॉलीवुड में कुछ लोगों ने उद्धव ठाकरे का नाम जपना शुरू कर उद्धव ठाकरे की सरकार जाने की अटकलों पर अपना विधवा विलाप शुरू कर दिया है।
इनमें लेफ्ट लिबरल गैंग की चहेती और बॉलीवुड में बेरोजगारी की मार झेल रही स्वरा भास्कर और सिमी ग्रेवाल का नाम सबसे पहले आता है. वैसे भी हर मौके पर जबरदस्ती अपना एक्सपर्ट कमेंट देने वाली स्वरा भास्कर कहां चुप रहने वाली थी? वो करें भी तो क्या ? काम उनके पास है नहीं तो फिर बैठे-बिठाए महाराष्ट्र के सियासी संकट में भी अपनी नाक घुसा दी. स्वरा भास्कर ने एक ट्वीट में लिखा कि “क्या अखंड बकवास है. हम वोट देते ही क्यों हैं. चुनाव की जगह ‘बम्पर सेल’ लगा दो हर 5 साल में”.
What an unrelenting s**tshow! Hum vote detey hi kyun Hain.. Elections ki jagah ‘Bumper Sale’ lagaa doh har 5 saal.. #MaharashtraPoliticalTurmoil
— Swara Bhasker (@ReallySwara) June 22, 2022
बस क्या था स्वरा भास्कर की सोशल मीडिया पर कईयों ने क्लास लेनी शुरू कर दी . एक यूजर ने स्वरा को जवाब देते हुए कहा कि “देख पहली बात तो तू दिल्ली की वोटर है. महाराष्ट्र की वोटर मत बन. दूसरी बात महाराष्ट्र ने भाजपा-शिवसेना को वोट दिया था. और, देवेंद्र फडणवीस को सीएम बनना था. तो, जब तू ढाई साल से मुंह में उंगली लगा के चुप बैठी थी. तो, अब भी बैठी रह”
Dekh pehli baat to tu Delhi ki voter hai, Maharashtra ki voter mat ban. Dusri baat Maharashtra ne BJP-SS ko vote diya tha and Devendra Fadnavis ko CM banna tha, to jab tu 2.5 saal se muh mein ungli laga ke chup baithi thi to ab bhi baithi reh.
— Facts (@BefittingFacts) June 23, 2022
वहीं, फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने भी स्वरा भास्कर को लताड़ लगाई है. अशोक पंडित ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘सिर्फ पीआर एजेंसी के भरोसे मत रहो, खुद भी थोड़ा पढ़ लो मोहतरमा. वोट तो लोगों ने किसी और पार्टी को जीतने के लिए दिया था. लेकिन लोगों को धोखा देकर अपने दुश्मनों के साथ सरकार बना ली. वैसे एक ट्वीट के लिए कितने में डील हुई है?’
Sirf PR agency ke bharose mat raho khud bhi thoda padh lo Mohatarama .
Vote to logon ne kisi aur party ko jeetne ke liye diya thaa .
Lekin logon ko dokha dekar apne dushmanon ke saath sarkaar bana li .
Waise per tweet ka kya deal hai ? #MaharashtraPoliticalCrisis https://t.co/gDjQRQ4mz3— Ashoke Pandit (@ashokepandit) June 23, 2022
वहीं अशोक पंडित ने दूसरे ट्वीट में सिम्मी ग्रेवाल को आड़े हाथों लेते हुए लिखा कि ‘बॉलीवुड की पीआर एजेंसी एक बार फिर से MVA सरकार को बचाने के लिए एक्टिव हो गई है. ये लोग वही हैं, जो शिवसैनिकों को गुंडे कहते थे. मैं पक्के तौर पर कह सकता है कि एक ट्वीट के लिए अच्छे पैसे दिए गए होंगे.’ तो कुल मिलाकर बुहत दिनों के बाद स्वरा भास्कर को अच्छी डोज मिल गई.
Bollywood PR agency once again active to save the MVA govt .
They are the same people who called Shivsainiks goons.
I am sure the price per tweet must be very high. #MaharashtraPoliticalCrisis pic.twitter.com/rTfFXjv63T— Ashoke Pandit (@ashokepandit) June 23, 2022
I remember you once long back saying Shivsena is a party of goons to which I had responded to.
Don’t fall into this PR exercise mode.
Stick to your belief even though if your deal with the PR agency is commercial . #MaharashtraPoliticalCrisis https://t.co/EVGS2CK2oE— Ashoke Pandit (@ashokepandit) June 23, 2022
वहीं बॉलीवुड के दूसरे लोग भी ट्विटर पर उद्धव ठाकरे सरकार की सलामती के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। जिसमें सिम्मी ग्रेवाल, गौहर खान, पूजा भट्ट, जैसे कई नाम उद्धव ठाकरे के सत्ता से जाने और देवेंद्र फड़णवीस के सत्ता में वापसी मात्र की आहट से डरे जा रहे हैं।
— Pooja Bhatt (@PoojaB1972) June 22, 2022
दरअसल यह डर इसलिए भी क्योंकि मुंबई नगरी में हाल के दिनों में बॉलीवुड का रिश्ता ड्रग्स, जाम और दाम तीनों चीजों से कुछ ज्यादा ही पक्का हो गया है . इसी वजह से ड्रग्स की आदि हो चुकी बॉलीवुड अपने पाप कर्मों से पीछा छुड़ाने और कानून के शिकंजे से बचने के लिए उद्धव ठाकरे सरकार के लिए सलामती की दुआएं मांग रही है। ये सब ऐसे ही नहीं हो रहा है इन लोगों को पता है कि अगर बीजेपी सत्ता में वापस आती है तो कई गड़े मुद्दे जिन्हें MVA सरकार ने कुछ लोगों को बचाने के लिए ठंडे बस्ते में डाल दिया था उसकी फाइल दोबारा खुल जाएगी . जिसके बाद कानून के डंडे से बचना मुश्किल है.
वहीं NCB से जो अधिकार छीन लिये गये वो दोबारा मिलेंगे, ऐसे में दीपिका पादुकोण से लेकर रिया चक्रवर्ती समेत कईयों पर नकेल कसी जाएगी . वहीं सुशांत सिंह राजपूत की मर्डर मिस्ट्री की जांच दोबारा शुरु हो पाएगी. सुशांत सिंह राजपूत के साथ ही उनकी पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत की भी सही तरीके से जांच हो पाई थी क्योंकि इसमें आदित्य ठाकरे का नाम भी जुड़ा हुआ था इसलिए भी इस मामले में जांच के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की गई है .
यानि जिस तरह से बॉलीवुड ने उद्धव-उद्धव का राग आलापना शुरू कर दिया है उससे साफ लगा रहा है कि अगर ठाकरे की सरकार जाती है तो इन सब पर भी कानूनी शिकंजा कसना तय है !
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.