मशहूर गायिका मालिनी अवस्थी और यूपी के गृह सचिव अवनीश अवस्थी की आज विवाह की सालगिरह है। यूपी सरकार के टॉप अधिकारी अवनीश अवस्थी और देश की सम्मानित गायिका मालिनी अवस्थी ने आज के दिन अग्नि के समक्ष सात फेरे लिए थे और जीवन की अग्निपरीक्षा में दोनों निरन्तर तप रहे हैं। एक तरफ योगी सरकार में टॉप अधिकारी अवनीश अवस्थी अपनी प्रशासनिक पद्धति से देश की प्रगति में निंरतर नए आयाम लिख रहे हैं तो दूसरी तरफ मालिनी जी अपने सुरों की साधना से देश के सांस्कृतिक बंधन को मजबूत कर रही हैं।


मालिनी जी और अवनीश जी एक ऐसी वैवाहिक जोड़ी है जो वैचारिक है,  व्यवहारिक है, भावुक है, बौद्धिक है..दोनों की समग्र चेतना परमतत्व की कृपा से जीवन के नित नए आयाम रच रही है। दोनों का जीवन सुरों की महफ़िल से लेकर सरकार की फ़ाइलों तक विस्तृत है..एक तरफ अवनीश जी अपनी कार्यशैली से सरकार में रहकर जो काम कर रहे हैं वो खुद में ‘सारेगामा’ की तरह ही मधुर है.. तो दूसरी तरफ मालिनी जी अपनी सांस्कृतिक बौद्धिक चेतना से राष्ट्रसेवा का जो कार्य कर रही हैं वह किसी भी प्रशासनिक अधिकारी के कद से बड़ा है। राष्ट्र समर्थन के मुद्दों पर अक्सर मालिनी जी मुखर होकर अपनी बात रखती हैं और देश विरोधी एजेंडा चलाने वालों के सुर बिगाड़ देती हैं।


सादा, वैचारिक, रचनात्मक, आध्यात्मिक, पारिवारिक जीवन जीने वाले अवनीश जी और मालिनी जी आज की पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत जोड़ी है। जब कैरियर, पैसा, प्रोपर्टी, पर्सनल लाइफ स्पेस, मॉल, बाज़ार जैसे तमाम अदने से मुद्दे आज के रिश्तों में राई के पहाड़ बनकर मतभेद करा देते हैं, तब मालिनी जी और अवनीश जी का रिश्ता एक पाठशाला की तरह सीख देता है कि कैसे रुतबा, करियर, परिवार का बेहतरीन समायोजन करते हुए मुस्कराहट के साथ जीवन जिया जाए ।

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.