कोरोना महामारी में ,व्यवस्था और प्रशानिक बदइन्तज़ामियों का आरोप लगा कर कभी केंद्र सरकार को कोसने वाले तो कभी योगी और शिवराज सरकार पर निशाना साधने वाले मुख्यमंत्री केजरीवाल ,उद्धव और ममता सरकारों ने कोरोना महामारी में अपने अपने प्रदेश की जनता को किस कदर मरने खपने के लिए छोड़ दिया है इसका उदाहरण रोज़ सामने आ रहा है।

केजरीवाल की आम आदमी पार्टी की सरकार जहाँ रोज़ न्यायालय में अपनी काहिली और लापरवाह रवैये के कारण डाँट खा रही है और कोरोना महामारी में भी 500 -2000 की उगाही करके अपनी तिजोरी भरने में लगी , तो वहीँ उद्धव सरकार ने महीनों पहले ही अपने हाथ खड़े करके लोगों को कह दिया कि सरकार से कोई उम्मीद न रखें और अपने परिवार की सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए आप खुद जिम्मेदार हैं।

इन सबसे अलग और ज्यादा खतरनाक हालत पश्चिम बंगाल में है जहां ममता बनर्जी की फासीवादी सरकार ने कोरोना महामारी की स्थिति , मरीजों की बढ़ती संख्या ,अस्पताल की बदहाली और यहां तक कि मौत तक की जानकारी छुपाने का रास्ता अपना रखा है। और मौत को भी एक तमाशा बना कर रख दिया है। हाल ही में कोलकाता में एक व्यक्ति जिसे अस्पताल प्रशासन ने मृत घोषित कर घर वालों को सौंप दिया था वो अस्पताल से छुट्टी पाकर अपने घर लौट कर आ गया।

घटना पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिला निवासी 75 वर्षीय शिब दास बनर्जी को कोविड संक्रमण के बाद 4 नवम्बर को खारदा के बलराम पुर बासु अस्पताल में दाखिल कराया गया था। 13 नवम्बर को अस्पताल ने बनर्जी को मृत घोषित करके उनका शव दाह संस्कार हेतु परिजनों को सौंप दिया था। मगर उस वक्त सनसनी फ़ैल गई जब उनके श्राद्ध कर्म की तैयारी में लगा परिवार ये देख कर हैरान परेशान हो गया कि शिब दास बनर्जी पूरी तरह स्वस्थ होकर अस्पताल से छुट्टी पाकर वापस अपने घर पहुँच गए।

ममता सरकार की चिकित्सा व्यवस्था और कोरोना महामारी से लड़ने के उनके इस कमाल के इंतज़ाम की जानकारी मीडिया में आने के बाद सरकार ने एक जांच समिति बना कर इतिश्री कर ली है। प्रदेश में कोरोना से पीड़ित होने वालों और मरने वालों की लगातार बढ़ती संख्या से बेखबर ममता बनर्जी अपनी सरकार के साथ अभी कोप भवन मोड में हैं।

चुनाव नजदीक आते ही वे फिर से बाहर आकर अपने जैसे केजरीवाल उद्धव को साथ लेकर भाजपा सरकार को कोसने वाली वैक्सीन लेकर मैदान में आ जाएंगी।

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.