आज हम सोशल मीडिया ( #social #media ) क्या कुछ कर सकता हे उसका जबरदस्त पावर केसा हे वो जानेंगे और उसका केसे उपयोग करना चाहिए और उस से क्या असर होता हे वो हम इस पोस्ट द्वारा जानेंगे..
“सोशल मीडिया” क्या हे ये सोशल मीडिया ? सोशल मीडिया जिन पर दिन भर करोड़ो अबजो लोग लगे रहते हे | फेसबुक ,ट्विटर , इन्स्टाग्राम, पिंटरेस्ट , ब्लोग्स , पेजिस , ग्रुप्स, यूट्यूब , स्नेपचेट, हाइक , व्हाट्सअप जहा पर कई लोग एक साथ इक्कठे होते हे और रोज कुछ नया नया लिख कर share करते रहते हे
ये तो सब जानते हे अब बात करते हे सोशल मीडिया के जबरदस्त power की | सोशल मीडिया वो पॉवर हे जिनसे सरकारे हिल जाती हे सरकारे बनजाती हे , मुद्दे उठते हे ,कानून बनते हे , लोगो की अलग अलग सोच विचार कार्य दूर दूर तक लोगो द्वारा पहुचते हे , बड़े बड़े बिजनेश होते हे कोई गरीब ढाबा वाला एक विडियो से केवल 2-3 दिन में पुरे देश में फेमस होजाता हे और वो कमाने लगता हे , लोगो द्वारा अन्याय के विरोध में आवाज उठती हे ऐसे अलग अलग काम सोशल मीडिया के जरिये केवल लोगो के कुछ शब्दों को लिखदेने से बोलने से और share लाइक करने से होजाता हे | में उदाहरन के तोर पर फेसबुक को लेना चाहूँगा और बताऊंगा के इसका क्या पॉवर हे |
फेसबुक में जब आप कुछ लिखकर पोस्ट करते हे तो वो आपके उदाहरन के तोर पर 250 दोस्त हे तो आपकी पोस्ट कम से कम 50 तक तो पहुचती ही हे , पर और ज्यादा आगे तब पहुचती हे जब जेसे जेसे उसकी लाइक बढती जाती हे और लाइक से ज्यादा comments करने पर पोस्ट न्यूज़ फीड में उपर आने लगती हे ,share से वो और ज्यादा लोगो तक पहुचने लगेगी , अब आप सोचिये आपकी एक लिखावट कुछ शब्द 250 मेसे 50-100 लोगो तक पहुचती हे और वो लोग उस विषय में विचार करते हे और उसी विचार से वो सहमत होते हे तो वो अपने अकाउंट से उनके दोस्तों की संख्या के हिसाब से उन शब्दो को पहुचायेगे | आपने पोस्ट किया मतलब एक बार तो सामने वाला पढता ही हे तो ऐसे करके ये एक echo सिस्टम बनजाती हे जीस से 100 लोग एक जेसी पोस्ट करते हे और उनके दोस्तों से share करते हे तो 100x 250 भी अगर करेंगे ना तो 25000 लोगो तक आपकी बात पहुचजाती हे ये एक example हे | किसी के अकाउंट में तो 5000 तक friends होते हे तो उस हिसाब से हजारो लाखो तक एक पोस्ट पहुचती हे पर वो सब लाइक और comment बढ़ने पर होता हे | कुछ लोग अपनी पोस्ट को उपर लाने के लिए खुद ही उसमे comment करते हे जिस से वो न्यूज़ फीड में उपर आती हे |ये तरीका कारगर हे मेने खुद उपयोग किया हुवा हे |
अब हम बात करते हे facebook ग्रुप्स की | फेसबुक ग्रुप्स ये जबरदस्त पॉवर हे सोशल मीडया का | एक ही ग्रुप्स में हजारो लाखो लोग एक साथ पोस्ट कमेन्ट शेयर करते रहते हे | आपकी एक पोस्ट हजारो तक जाती हे हजारो से लाखो तक और लाखो से करोडो तक | फसबुक ग्रुप्स में देश के अलग अलग कोनो के सहेरो गाँव राज्यों से लोग इक्कठा होते हे तो आप की पोस्ट दूर दूर तक चंद ही मिनीटो में पहुच जाती हे | आप जरा power देखिये आप एक कोने में और दूसरा व्यक्ति देश के दुसरे कोने में उतराखंड से पोस्ट करे तो वो कन्याकुमारी तक चंद मिनीटो में पहुच जाती हे और वहा उस विषय की चर्चा होने लगती हे | ये तो बात हुयी देश की कुछ ग्रुप्स में तो दुनियाभर के लोग जुड़े होते हे तो बात देश से निकल कर दुनिया के दुसरे देशो में पहुचती हे जेसे हाल ही की फ्रांस में चल रही समस्या जिहादियो की नौटंकी पूरी दुनिया में फेल गयी उसके विडियो सहित | जेसे अर्मेनिया और अजरबेजान के युद्ध पर चर्चा सोशल मीडिया में होने लगी पूरी दुनिया में |
जब कोई एक व्यक्ति कुछ विचार रखता हे तो उस विचार को ग्रुप्स मेसे दुसरे हजारो लोग कॉपी करते हे सोशल मीडिया के दुसरे माध्यम जेसे की ट्विटर व्हाट्स अप तक पहुचादेते हे | इस तरह एक मुद्दा पूरा देश का मुद्दा बनजाता हे | किसी एक व्यक्ति का विचार हजारो लाखो का विचार बनजाता हे और फिर वो एक के बाद एक करोडो तक पहुचता हे | जेसे एक ही दिन में निकिता पर जिहादीयो द्वारा हुवे अत्याचार के किस्से एक ही दिन में पुरे देश में फेल गये | 370 और राम मंदिर जेसे मुद्दे ,CAA के समर्थन में लोगो की जागृति और CAA के विरोध में बोलने वाले देश द्रोहियों की पोलखोल सब कुछ ही गिनती के समय में होजाता हे | ये हे सोशल मिडिया का power |
और आपकी की गयी जरुरी पोस्ट विचार बाते उपर तक पहुचती हे , सरकार भी इन बातो को सुजावो को सुनती हे और जनता की मांग अनुसार नये नियम नये बदलाव लाने की कोशिष करती हे | यहाँ तक की अब तो हमारे देश के बड़े बड़े इलेक्शन सोशल मीडया द्वारा लडे जाते हे और वोट बटोरे जाते हे और उस से सरकारे बनती हे | वरना पिछले 70 साल से सरकारे क्या कर रही थी कोंनसे घोटाले कर रही थी लोगो को कुछ मालुम नही होता था और अब 100 मेसे 60 को सब पता होता हे पॉइंट वाइज मुद्दे निकाल कर तुमको भेजेंगे ..
तो आप को अब अंदाजा आही गया होगा के सोशल मिडिया का उपयोग केसे करना हे आप अपने दोस्तों की पोस्ट को लाइक करे , comment करे और share करे कॉपी पेस्ट करे . अगर आपने ही same पोस्ट की हे और आपके दोस्त ने भी वो पोस्ट की हे फिर भी आप अपने दोस्तों की पोस्ट को लाइक comment करे क्युकी इस से वो मुद्दा वो बात ज्यादा लोगो तक पहुचेगी क्योकि लाइक comment से पोस्ट की पहोच बढ़ जाती हे ज्यादा लोग उसे देख पाते हे अपनी न्यूज़ फीड में | पोस्ट को प्रभावशाली शब्दो से आकर्षक attractive बनानिये कम शब्दो में ज्यादा बात कह्दिजिये | मुद्दों को ऐसे लिखे जिसे सुन कर हर कोई जागृत हो जाए सब शब्दो का खेल हे | बैकग्राउंड कलर और फोटो का भी महत्व होता हे कलर और फोटो ऐसे रखे जो लोगो की आँखों को attract करे आकर्षित करे | simple और साफ़ दिखने वाली फोटो और कलर होनी चाहिए शब्द साफ़ दिखने जरुरी हे ज्यादा भरचक चीजे लोग इग्नोर करते हे | इन सभी बातो का पोस्ट में बहोत महत्व हे क्योकि आपकी पोस्ट पहली नजर में दोस्तों के सामने आने पर attract करनी चाहिए ऐसी पोस्ट होनी चाहिए | पोस्ट करते ही comment करदे दो चार , उसमे आप पोस्ट का सोर्स और कुछ भी लिख सकते हे या एक्स्ट्रा फोटो डाल सकते हे | कोई व्यक्ति आपकी पोस्ट पर comment करता हे तो उसे रिप्लाई जरुर करे भले ही उसकी comment में कुछ दम न हो पर आपकी रिप्लाई से आपकी पोस्ट की रिच बढ़ेगी पहोच बढ़ेगी ज्यादा लोगो तक आपकी पहोच जायेगी
अब आपको आपकी पोस्ट केसे करनी हे ? तो मेरी सलाह हे ज्यादा से ज्यादा लोगो को अपने account से जोडीये जो आपके विचारो वाले हो और उस से भी ज्यादा तो आप हजारो लाखो जन संख्या वाले ग्रुप्स में जाए और वहा पोस्ट करे जिस से आपकी पोस्ट पुरे देश के अलग अलग गाँव सहर राज्य में पहुच जायेगी और बदलाव लायेगी |ग्रुप्स का भरपूर उपयोग करे और एक नही अलग अलग ग्रुप्स में जुड़िये हर ग्रुप्स में जाके पोस्ट करे | बड़े बड़े ग्रुप्स में जाके पोस्ट करे और अपनी पोस्ट पर आप कोई 2 -4 comment करदे जिस से आपकी पोस्ट उपर आएगी | ग्रुप्स में पोस्ट होती हे तो उसमे जेसे जेसे comments होती रहेगी लाइक्स होगी तो तुरंत वो ग्रुप में उपर दिखने लगेगी लोगो की न्यूज़ फीड में भी दिखने लगेगी |
ट्विटर का उपयोग भी आप अच्छे से कर सकते हे वहा आप हैश टेग का उपयोग करके पोस्ट को फेला सकते हे ट्रेन्ड कर सकते हे लोग आपकी ट्वीट को retweet करेंगे और दुसरो तक पहुचाएंगे और आप वहा पर तो सीधा किसी भी सेलेब्रिटी या नेता को tag करके अपनी बात रख सकते हे कही पर comment कर सकते हे कुछ भी |
एक बात का ध्यान रखे अच्छी पोस्ट हो किसी के अच्छे विचार हो आपने भले पहले भी पढ़े हो उस पर लाइक करदीजिये comment कर दीजिये ताकि वो बात ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुचे आप इस बात को ख़ास ध्यान में रखे में सनातनी होने के नाते सनातनी और देशभक्त लोगो से कहना चाहूँगा के वामपंथी देश विरोधी कम्युनिस्ट जिहादी खान्ग्रेसी लिबरल लोबी जो हे वो एक echo सिस्टम पर काम करते हे जो सनातनी बिलकुल नही करते | जब भी कोई वामपंथी देश विरोधी व्यक्ति देश के विरोध में या सनातन के विरोध में पोस्ट करेगा तो तुरंत उस पोस्ट को कॉपी करके उनके सारे देशविरोधी गेंग उसे फेलादेंगे इसे echo सिस्टम कहते हे और वो अच्छे से निभाते हे पर सनातनी को ये समजना चाहिए के अपने भाई की पोस्ट लाइक करदे तो उसके विचार ज्यादा लोगो तक पुहच जाए भले ही वही पोस्ट हमने की हो और उसने भी की हो पर आप लाइक comment करेंगे तो वही बात ज्यादा लोगो तक पहुच जायेगी | और किसी की comment की रिप्लाई देने से वो पोस्ट और उपर आती हे सबतक पहुचती हे |
अब आखरी बात जरूर कहूँगा | ये सब पढने के बाद यही कहना चाहूँगा जो पुष्पेन्द्र कुल श्रेष्ठ जी ने कहा था की आप लिख सकते हे तो लिखिये बोल सकते हे तो बोलिये चिल्ला सकते हे तो चिल्लायिए और वो भी नही कर सकते हे तो जो चिल्ला रहा हे लिख रहा हे बोल रहा हे उसके साथ खड़े होजाइए | ताकि समाज में बदलाव और जागृति आये |आपके कुछ शब्द समाज में बड़े बदलाव ला सकते हे इसलिए लिखिये बोलिये share करे और लिखने वालो को समर्थन करे अपनों को समर्थन करे |
जय हिन्द वन्दे मातरम् जय जय श्री राम हर हर महादेव
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.