सोशल मीडिया पर अक्सर मनगढ़ंत तस्वीरें बनाकर वायरल कर दी जाती है ताकि विचारधारा का एजेंडा सेट किया जा सके। कुछ दिन पहले कांग्रेस के टूलकिट मसले पर ट्विटर ने manipulated शब्द लिखकर खूब आलोचनाएं बटोरी थीं। देश की जनता ने ट्विटर की मंशा पर सवाल उठाए थे अब ऐसे में ट्विटर को फिर से सोशल मीडिया पर नैतिक जिम्मेदारी याद दिलाई जा रही है।

https://twitter.com/jawharsircar/status/1401802938679369732?s=19

प्रसार भारती के पूर्व सीईओ और कांग्रेस परिवार के करीबी जवाहर सरकार ने ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक मनगढ़ंत तस्वीर पोस्ट की है जिसमें वह नीता अंबानी के आगे हाथ जोड़ी नजर आ रहे हैं, फौरी तौर पर देखने पर ही पता चलता है कि यह तस्वीर एडिट करके बनाई गई है ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि को खराब किया जा सके।


अब ऐसे में ट्विटर के यूजर्स सवाल उठा रहे हैं कि क्या ट्विटर इस तस्वीर पर भी मेनूप्लेटेड लिखेगा या जवाहर सरकार के अकाउंट पर कोई कार्रवाई करेगा? या फिर ट्विटर महज एक प्रमुख विचारधारा के लोगों पर ही निशाना साधता है और उन्हें ही सारे कायदे कानून समझाता है। अभी हाल ही में ट्विटर ने जिस तरीके से संघ प्रमुख मोहन भागवत और उपराष्ट्रपति के अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया था तब भी सोशल मीडिया यूजर्स ने ट्विटर की मंशा पर सवालिया निशान खड़े किए थे। अब जब जवाहर सरकार ने एडिट तस्वीर पेश कर प्रधानमंत्री मोदी को बदनाम करने के लिए यह हथकंडा अपनाया है तो देखने वाली बात होगी कि ट्विटर उन्हें अपने कायदे कानूनों से परिचित कराता है या नहीं1

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.