Modi जी इस्तीफ़ा दो क्योंकि आपने …
देश का Medical इन्फ्रा और Health फैसिलिटी सुधारने के लिए अभी तक 3.91 लाख करोड़ रुपये खर्च कर दिए और चल रहे मेडिकल प्रोजेक्ट्स के लिए 1.31 लाख करोड़ का बज़ट एप्रूव कर दिया है।
Modi जी इस्तीफ़ा दो क्योंकि आपने …
कोरोना पैन्ड़ेमिक शुरू होने के 1 साल के भीतर ही देश में 2,500 से ज्यादा ICMR Covid-19 टेस्टिंग लैब्स स्थापित करवा दीं।
Modi जी इस्तीफ़ा दो क्योंकि आपने …
कोरोना की पहली लहर में पूरे विश्व को Hydroxychloroquine पहोचवाकर हजारों लोगों की जान बचाई।
Modi जी इस्तीफ़ा दो क्योंकि आपने …
1st Phase में लॉकडाउन लगाकर हर दिन 40,000 करोड़ का नुकसान झेला लेकिन केसेस की जो संख्या ~5 करोड़ कोरोना केस तक पहोच सकती थी उसे रोक लिया।
Modi जी इस्तीफ़ा दो क्योंकि आपने …
Covid-19 त्रासदी झेल रहे देश में दिन-रात सहायता में जुटे Doctors, Nurses, Police और अन्य फ्रंटलाइन वर्कर्स के प्रोत्साहन के लिए ताली-थाली बजवाई और दिए जलवाए।
Modi जी इस्तीफ़ा दो क्योंकि आपने …
2014 के बाद भारत के विभिन्न राज्यों में 15 नए AIIMS स्थापित करने के लिए 18,857 करोड़ रुपये का बज़ट आवंटित कर दिया और स्थापना भी शुरू करवा दी।
Modi जी इस्तीफ़ा दो क्योंकि …
ट्रायल पूरा होने के 4-5 महीने में ही “Covishield” का प्रोडक्शन शून्य से करीब 7 करोड़ डोज़ प्रति माह और “Covaxine” का प्रोडक्शन करीब 5 करोड़ डोज़ प्रति माह पहोच गया।
Modi जी इस्तीफ़ा दो क्योंकि आप …
वैक्सीन डेवेलप होने के 17 साल बाद Polio वैक्सीनेशन की शुरुवात करने वाले देश में, कदापि 17 महीने में ही Covid-19 वैक्सीनेशन पूरा कर लेना चाहते हैं।
Modi जी इस्तीफ़ा दो क्योंकि आपने …
2014 तक देश में जो 189 सरकारी मेडिकल कॉलेज थे उनकी संख्या बढाकर 279 कर दी है और इसके अतिरिक्त 100+ और सरकारी मेडिकल कॉलेज स्थापित करने का अप्रूवल दे दिया है।
Modi जी इस्तीफ़ा दो क्योंकि आपने …
करीब 20 दिन में ही Remdesivir का प्रोडक्शन करीब 68,000 विआल / दिन से बढ़वाकर करीब 2.1 लाख विआल / दिन करवा दिया।
Modi जी इस्तीफ़ा दो क्योंकि आपने …
कोरोना में बेड की उप्लाभ्ता बढवाने के लिए, Railway को आदेश दिलवाकर 4,400 आइसोलेशन कोच में 70 हज़ार से ज्यादा बेड उपलब्ध करवा दिए।
Modi जी इस्तीफ़ा दो क्योंकि आपने …
PM-CARES फण्ड से 162 PSA “Oxygen” plants लगाने के लिए फण्ड एलोकेट कर दिए।
Modi जी इस्तीफ़ा दो क्योंकि आपने …
राज्यों को करोड़ों N-95 “Masks” और “Ppe kits” तक उपलब्ध करवाई।
Modi जी इस्तीफ़ा दो क्योंकि आपने …
जहाँ विश्व के 10 बड़े और विकसित देशों में प्रति 10 लाख लोगों पर Covid-19 से मरने वालों का औसत अभी तक 1,718 है वही ‘भारत’ में उसे आपने सिर्फ 180 पर सीमित रखा।
Modi जी इस्तीफ़ा दो क्योंकि आपने …
50,000 MT “Medical Oxygen”, बाहर से आयात करने का अप्रूवल दे दिया।
Modi जी इस्तीफ़ा दो क्योंकि आपने …
देश के विभिन्न राज्यों को 15,000 करोड़ रुपयों की सहायता उपलब्ध करवाई ताकि राज्य अपने यहाँ Covid-19 Medical इन्फ्रा तैयार कर सकें।
Modi जी इस्तीफ़ा दो क्योंकि आपने …
रूस की ‘Sputnik-V’ को अप्रूवल दे दिया जो की भारत में प्रति वर्ष 85 करोड़ वैक्सीन की डोज़ बनाएगा।
Modi जी इस्तीफ़ा दो क्योंकि आपने …
एक साल में ही 17-Apr-21 तक देश में 2,084 Covid-19 Hospitals और 4,043 Health Center तथा 12,673 Covid-19 Care Center फैसिलिटी स्थापित करवा दीं।
Modi जी इस्तीफ़ा दो क्योंकि आपने …
इंटरनेशनल फार्मा लॉबी के दबाव में आकर US की Pfizer और China की Sinopharm वैक्सीन को अप्रूवल नहीं दिया।
Modi जी इस्तीफ़ा दो क्योंकि आपने …
देश में पिछले साल 21-Apr-20 तक जो 62,458 Oxygen Beds थे उनकी संख्या 09-Apr-21 तक बढ़ाकर 2,55,168 Oxygen Beds करवा दी।
Modi जी इस्तीफ़ा दो क्योंकि आपने …
5 लाख तक का हेल्थ इन्सुरेंस देने वाली Ayushman Bharat योजना के अन्तर्गत अभी तक करीब 16 करोड़ गरीबों को जोड़ा जिसमें से 1.8 करोड़ मुफ्त चिकित्सा का लाभ उठा भी चुके हैं।
Modi जी इस्तीफ़ा दो क्योंकि आपने …
Garib Kalyan Ann (अन्न) Yojana लागू की जिसके चलते करीब 80 करोड़ लोगों को Covid-19 पैन्ड़ेमिक में मुफ्त अनाज वितरित किया जा रहा है।
Modi जी इस्तीफ़ा दो क्योंकि आपने …
Health Care वर्कर्स को PMGKP के अंतर्गत Rs 50 lakh का Covid-19 “Insurance” उपलब्ध करवा दिया।
Modi जी इस्तीफ़ा दो क्योंकि आपने …
Covid-19 पैन्ड़ेमिक से जूझ रहे देशवासियों, MSME सेक्टर, Banks, सस्थाओं, इत्यादि को 27.1 लाख करोड़ से ज्यादा का Atmanirbhar आर्थिक पैकेज दिया।
Modi जी इस्तीफ़ा दो क्योंकि आपने …
PM-CARES फण्ड से Ventilators खरीदने, Vaccination के इनिशियल फेज, Migrants को सहायता और Concentrator खरीदने के लिए 5,501 करोड़ रुपये से ज्यादा आवंटित कर दिए।
Modi जी इस्तीफ़ा दो क्योंकि आपने …
Covid-19 पैन्ड़ेमिक में विदेशों में फंसे 67.5 लाख देशवासियों और विदेशियों को वापस निकालकर ले आये।
Modi जी इस्तीफ़ा दो क्योंकि आपने …
जब देश के अन्दर विरोधी Vaccine Hesitancy का षड़यंत्र कर रहे थे तब आपने देश में बनी Vaccine की लिमिटेड क्वांटिटी एक्सपोर्ट करके करोड़ों विदेशी नागरिकों की भी जान बचा ली।
Modi जी इस्तीफ़ा दो क्योंकि आपने …
देशवासियों को मुफ्त वैक्सीन उपलब्ध करवाने के लिए 35,000 करोड़ का बज़ट आवंटित किया।
Modi जी इस्तीफ़ा दो क्योंकि आपने …
‘Serum Institute’ और ‘Bharat Biotech’ को अभी तक 4,800 करोड़ पेमेंट करके 34.6 करोड़ वैक्सीन डोज़ का एडवांस आर्डर प्लेस कर दिया।
Modi जी इस्तीफ़ा दो क्योंकि आपने …
PM-CARES फण्ड से 1,051 (551 + 500 DRDO) अतिरिक्त PSA “Oxygen” प्लांट्स लगाने के लिए फण्ड एलोकेट कर दिए।
Modi जी इस्तीफ़ा दो क्योंकि आपने …
देखते ही देखते Medical Oxygen की डिलीवरी क्वांटिटी 08-May-21 को 8,900 MT / day पहोचा दी जो सिर्फ 23 दिन पहले 15-Apr-21 को सिर्फ 4,800 MT / day थी।
Modi जी इस्तीफ़ा दो क्योंकि आपने …
आपने Army, Navy, Air Force, ITBP, DRDO, OFB इत्यादि सबको Covid-19 के खिलाफ चल रही लड़ाई में शामिल कर लिया।
Modi जी इस्तीफ़ा दो क्योंकि आपने …
पूरे सिस्टेमैटिक तरीके से Vaccination Drive को फेज वाइज़ (Ph-I, Ph-II & now Ph-III) लागू किया और मॉनिटर करने का Digital तरीका अपनाया।
Modi जी इस्तीफ़ा दो क्योंकि आपने …
1st वेव में Migrants Train चलवाई ताकि प्रवासी मजदूर घर पहोच सकें और अभी 2nd वेव में Oxygen Train चलवाई ताकि ऑक्सीजन समय से पहोच सके।
Modi जी इस्तीफ़ा दो क्योंकि आपने …
International Diplomacy में वो मुकाम हांसिल किया जिसके चलते आज पूरा विश्व, Covid-19 की दूसरी लहर में “भारतवर्ष” के साथ खड़ा हो गया।
Modi जी इस्तीफ़ा दो क्योंकि आपने …
कालाबाजारियों ने Concentrators, Remdesivir, Oxygen और Cylinder इत्यादि की ज़माखोरी करके जनता को भुगतने पर मजबूर कर दिया।
Modi जी इस्तीफ़ा दो क्योंकि आपने …
Health सेक्टर में बहोत कुछ करने की कोशिश की जो भारतीय संविधान के अनुसार State सब्जेक्ट है और दूसरी ओर States नें खुद अपना काम न करके अपना पल्ला झाड लिया।
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.