मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में हुई एक IAS और IFS अफसर की शादी इन दिनों सुर्खियों में हैं. दरअसल महिला IAS अफसर तपस्या परिहार ने हाल ही में IFS अधिकारी गर्वित गंगवार से शादी की है. दोनों की 6 महीने पहले कोर्ट मैरिज हो गई थी. अब आप जानना चाहेंगे कि इस शादी मे खास बात क्या है, दरअसल तपस्या ने अपनी शादी में कन्यादान की रस्म कराने से इनकार कर दिया. उनके इस फैसले को लेकर कई सवाल भी उठ रहे हैं.

तपस्या परिहार मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के जोबा गांव की रहने वाली हैं. उन्होंने अपने पिता से कन्यादान कराने से मना कर दिया. परिहार ने कहा कि वो कोई दान की चीज नहीं हैं. दैनिक भास्कर के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि कन्यादान शब्द ही बुरा लगता है। बेटियां दान करने की चीज नहीं होतीं। यह अचानक लिया गया फैसला नहीं था। तपस्या सेंधवा में SDM हैं। उन्होंने 12 दिसंबर को IFS ऑफिसर गर्वित गंगवार से शादी की है। गंगवार तमिलनाडु कैडर से थे। 26 नवंबर को उन्हें मध्य प्रदेश कैडर मिल गया। वहीं सोशल मीडिया पर तपस्या परिहार को लेकर लोग कई सवाल भी पूछ रहे हैं.

कुछ लोग तो उनकी शादी को शादी ही नहीं मान रहे, तो कुछ लोगों ने उन्हें आदर्श बहु की कैटगरी से बाहर कर दिया है.

वहीं दूसरे ट्वीट में एक शख्स ने कहा इस IAS ऑफिसर को बताइए कि इस शादी को शादी नहीं माना जाएगा, जबतक कि ये पूरे रीति – रिवाजों से न हो . कन्यादान हिन्दू शादी की रीति- रिवाजों का एक अहम हिस्सा है .

बता दें आपको कुछ दिन पहले कपड़े के ब्रांड मान्यवर ने हाल ही में जारी किए गए अपने एक विज्ञापन में हिंदू परंपराओं औऱ रीति-रिवाजों को ‘रुढ़िवादी सोच’ वाला दिखाकर विवादों में घिर गया था, विज्ञापन में आलिया भट्ट थी, जिसमें विवाह के दौरान होने वाले ‘कन्यादान’ को एक दमनकारी परंपरा के तौर पर दिखाया गया था.

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.