दोस्तों आज हम जिस टॉपिक के बारे में बात करने वाले है यह हमारे किसानो के साथ जुडा हुआ है, और जिसे हम MSP एमएसपी कहते है. तो आज हम बात करेगे की msp full form kya hota hai. तो काफी सारे लोगो को यह नही पता होगा की एमएसपी आखिर है क्या? क्योकि आज कल एक विवाद भी चल रहा है किसानो और भारत सरकार के बीच, लेकिन हम सिर्फ msp पर बात करेगे और जानेगे की एमएसपी क्या है. msp full form in hindi जानने से पहले हम यह जान लेते है की एमएसपी क्या है ?
What is msp in hindi
दोस्तों , जब कोई किसान अपनी फसल को बेचने के लिए किसी साहूकार या प्राइवेट मंडी में जाता है तब वह साहूकार किसान की फसल का दाम निर्धारित करता है, और msp सरकार निर्धारित करती है. अब मान लीजिये कोई किसान अपना गेहू बेचना चाहता है, साहूकार ने 20 रु किलो निर्धारित और और msp यानि की सरकार ने 25 रु निर्धारित किया, तो अब किसान के पास दो विकल्प है या तो सरकार यानि की सरकारी मंडी में जाकर बेच दे या फिर साहूकार को बेच दे. तो जाहिर सी बात है किसान msp पर ही बेचेगा, तो जो मूल्य सरकर निर्धारित करती है उसी को हम एमएसपी कहते है.
- msp full form क्या होता है ? MSP क्या है ?
- google input tool downlaod कैसे करे in hindi
- Instagram par follower kaise badhaye इन 2021
- Aadhar card dob change कैसे करे : in 2021 new update
- BPO in call center क्या है बीपीओ क्या है
जब किसान विशेष फसल बेचते हैं तब ये फसलें सरकारी एजेंसियों द्वारा किसानों को एक निर्धारित मूल्य पर खरीदी जाती हैं और किसी भी स्थिति में एमएसपी MSP में बदलाव नहीं किया जा सकता है.
form – india today
What is the full form of MSP
दोस्तों msp full form Minimum Support Price होता है. और hindi में इसे न्यूनतम समर्थन मूल्य कहते है.दोस्तों एमएसपी के द्वारा किसान स्वतंत्र रहते है की अपनी फसल को कही भी बेच सकते है और फिर सरकार भी msp के द्वारा उनकी फसल का एक न्यूनतम मूल्य तय कर देती है. बस इसी को हम msp कहते है .
Read full artical and share – https://www.thecosmostips.com/msp-full-form.html
whatsapp new policy in hindi- Read
badal ka paryayvachi kya hota hai- Read in detainls
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.