राहुल, प्रियंका, सोनिया और उनके पालतू पत्रकार एकदम चुप

विदेशी पर्यटक, विवाहित महिला, युवती व बच्ची कोई सुरक्षित नहीं

राजस्थान में बलात्कार व गैंगरेप की घटनाएं अपने चरम पर है। 12 गैंगरेप के केस केवल पिछले चार महीने में सामने आए हैं। पिछले 24 घण्टो में अलग अलग सात रेप की घटनाएं सामने आई हैं।

  1. बारां
दो नाबालिग बहिनों को बहला-फुसलाकर ले गए बदमाश, तीन दिन तक जयपुर और कोटा में करते रहें गैंगरेप; पुलिस बोली- नहीं हुआ दुष्कर्म|राजस्थान,Rajasthan - Dainik Bhaskar

शहर के महिला थाने में दो नाबालिग लड़कियों के साथ गैंगरेप के मामले पुलिस का लापरवाही सामने आई है। 18 से 21 सितंबर तक आरोपी युवक दोनों नाबालिग लड़कियों को कोटा, जयपुर और अजमेर तक ले गए। जहां दोनों के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया। आरोपियों ने नाबालिग लड़कियों को पुलिस के सामने कुछ बोलने पर जान से मारने की धमकी भी दी। इस दौरान लड़कों के पकड़े जाने के बावजूद उन्हें छोड़ दिया गया। वहीं, लड़कियों को सखी केंद्र भेजा गया।

नाबालिग लड़कियों का कहना की बारां के दो लड़के हमें 18 सितंबर को देर रात बहला-फुसला कर ले गए थे। इसके बाद कोटा, जयपुर और अजमेर में रेलवे स्टेशन के पास सुनसान जगहों पर दोनों लड़कों ओर उनके अन्य साथियों ने तीन दिन गलत काम किया। वही, कुछ नशीला पदार्थ भी खिलाकर गलत काम किया। जिसके बाद धमकी दी की घरवालों और पुलिस को कुछ भी बताया तो मां-बाप और तुम्हे मार देगें। इसके बाद दोनों आरोपी लड़कियों को कोटा लेकर आ गए। इस दौरान 21 सितंबर को पुलिस ने नाबालिग लड़कियों को और लड़कों को पकड़कर थाने लाई।

2. जयपुर – जयपुर पुलिस ने मुंबई से एक ऐसे बदमाश को गिरफ्तार किया है, जो सोशल मीडिया पर दोस्ती कर विदेशी युवतियों से दुष्कर्म करता था। युवतियों को जयपुर बुलाकर होटल में ठहराता था और फिर दुष्कर्म करने के बाद झांसा देकर फरार हो जाता था। गिरफ्तार किए गए 37 साल के रपक चटर्जी के खिलाफ जयपुर और दिल्ली के विभिन्न पुलिस थानों में मामले दर्ज हैं। चटर्जी पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले का रहने वाला है। वह करीब 12 विदेशी भाषाओं का जानकार होने के साथ ही ई-कॉमर्स का व्यवसाय करता है। पुलिस उप अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि नई दिल्ली के निजामुद्दीन पुलिस थाने में एक विदेशी युवती ने उसके साथ जयपुर में एक व्यक्ति द्वारा दुष्कर्म करने का मुकदमा दर्ज करवाया था।

3. जयपुर अशोक नगर – महाराष्ट्र की रहने वाली युवती को एक एक ठेले वाले व्यक्ति की मदद करने और उसे खाना खिलाने के नाम पर पहले झांसा दिया गया। इसके बाद उसे अपने साथ ले जाकर खाली भूखंड में उसके साथ गैंग रेप की घटना को अंजाम दिया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि महिला की ओर से यह जानकारी दी गई है कि वो कुछ दिनों पहले मुम्बई से दिल्ली गई और वहां से अजमेर जाकर 2-3 दिन पहले जयपुर आ गई। यहां आने के बाद एसएमएस हॉस्पिटल ट्रोमा के पास उनका पर्स चोरी हो गया। इसके बाद
रविवार रात को वह एसएमएस हॉस्पिटल पर्स खोजने पहुंची थी, तभी कुछ लोगों ने एक ठेले वाले व्यक्ति को खाना खिलाने की बात कही, इसके बाद मदद के नाम पर उसके साथ दुष्कर्म किया है। मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए चारों आरोपी एसएमएस अस्पताल के पास ही ठेला लगाते हैं।

4. अजमेर – पीहर जा रही थी दलित विवाहित महिला, गांव के युवक ने रास्ते में बंधक बनाकर किया दुष्कर्म – मामला अजमेर के रामगंज थाना क्षेत्र का है। यहां एक दलित विवाहिता के साथ बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का सनसनीखेज मामला बुधवार को सामने आया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है । साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

5. जयपुर विद्यानगर – जयपुर के विद्याधर नगर इलाके में कथित तांत्रिक बाबा के ऊपरी हवा के इलाज के बहाने एक महिला का देहशोषण करने का मामला सामने आया है. पीड़िता ने कथित तांत्रिक के खिलाफ थाने रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी ने उसे सम्माेहित कर 15 साल तक देहशोषण किया. बाबा ने इलाज के नाम पर पीड़ित महिला का एक प्लॉट भी हड़प लिया. पुलिस ने तांत्रिक बाबा को गिरफ्तार कर लिया और पीड़िता के कोर्ट में धारा 164 के तहत बयान करवाए.

6.सीकर – राजस्थान के सीकर जिले के एक ग्रामीण इलाके में एक महिला ने युवक के खिलाफ उसे डरा व धमकाकर बार बार दुष्कर्म किए जाने का मामला दर्ज कराया है। आरोप है कि सोमवार को भी युवक महिला के घर में घुसा और फिर उसे धमकाते हुए जबरन उसे जोहड़ी में ले गया। जहां उसके साथ फिर से दुष्कर्म किया। महिला ने पुलिस थाने पहुंच कर पुलिस को आप बीती बताते हुए आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है।

7. सवाई माधोपुर – नाबालिग से दुष्कर्म मामले में पीड़िता की निशानदेही पर कलेक्टर कार्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी श्योराम मीणा को गिरफ्तार किया गया है। भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सुनीता वर्मा के ज्ञापन देने जाने के दौरान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कलेक्टर से मुलाकात के लिए भेजता था। इस दौरान दोनों की जान पहचान हो गई। कलेक्टर का चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी लॉकडाउन के दौरान सुनीता वर्मा के साथ मास्क व सेनिटाइजर भी वितरित करता था। आरोपी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने एक नर्सिंग होम के पास कार्यालय पर लॉकडाउन में नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया। नाबालिग द्वारा इसकी पुष्टि करने पर जांच के बाद चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.