एक बार फिर ,मुम्बई पुलिस पर उठने लगे हैं सवाल

मुम्बई पुलिस के encounter specialist और बेहद विवादित पुलिसकर्मी वाजे को राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों द्वारा गिरफ्तार कर पूछताछ करना एक बेहद गंभीर बात है . यह इसलिए भी बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि इस सारी घटना/अपराध की कड़ी , देश और विश्व के जाने माने उद्योगपति श्री मुकेश अम्बानी की हत्या करने के प्रयास से जुड़ी है .
ज्ञात हो कि पिछले दिनों अम्बानी के निवास स्थान एंटीलिया के बाहर लावारिस खड़े दो वाहनों में जहाँ एक में भारी मात्रा में विस्फोटक छड़ें मिली थीं वहीं जाँच में यह भी पता चला कि दूसरी गाड़ी खुद मुम्बई पुलिस की ही निकली .
इस बीच उस अज्ञात वाहन के मालिक का पता चलने व उसकी संदेहास्पद मौत/हत्या ने मामले को और अधिक पेचीदा बना दिया है . इस पूरे मामले की जाँच कर रयही एजेंसी राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी अब धीरे धीरे मामले की तह तक पहुँच कर जो सच सबके सामने ला रही है वो न सिर्फ मुम्बई पुलिस के लिए बल्कि राज्य सरकार के लिए भी मुश्किलें बढ़ाने वाला है .
बात बात पर योगी आदित्यनाथ और उ .प्रदेश को ताना मारने की प्रवृत्ति से ग्रस्त महाराष्ट्र सरकार और उनके नुमाइंदे , भाजपा -मोदी शाह से विद्वेष की होड़ तो पहले पूरा करें तभी शायद वे अपने प्रदेश में कानून व्यवस्था की इस स्थिति को समझ सकें .
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.