मिलिए सनातन धर्म सेवक 25 वर्षीय सुमित से..गांव-गांव करता है भगवदगीता-भोजन का वितरण
26 साल का नौजवान गले में भगवा डाल गाँव गाँव घूम कर अपनी राशि से भगवद गीता वितरण कर सनातन धर्म को बचाने का प्रयास कर रहा है
26 साल का नौजवान गले में भगवा डाल गाँव गाँव घूम कर अपनी राशि से भगवद गीता वितरण कर सनातन धर्म को बचाने का प्रयास कर रहा है
पिछले साल किसे के आमंत्रण पर ‘राष्ट्रवादी सुमित’ के फेसबुक पेज पर गयी और जो देखा उसे देख कर अचंभित रह गयी। 25 साल का नौजवान गले में भगवा डाल कर गाँव गाँव घूम कर अपनी राशि से भगवद गीता का वितरण कर रहा है। टिक-टॉक के युग में जहाँ युवाओं द्वारा परोसी गयी फूहड़ता और अश्लीलता ने घोर निराश किया था, वहीँ सुमित का कार्य देख कर ह्रदय में अनंत प्रसनत्ता हुई।
क्या आपको पता है की दुनिया का सबसे बड़ा चर्च भारत में है? नहीं विश्वास होता न…गूगल करें
भारत ईसाई धर्मान्तरण का केंद्र बिंदु बन चुका है। 75% से अधिक हमारे आदिवासी भाई बहन ईसाई धर्म में खींचे जा चुके हैं और जो बचे हैं, उनके धर्म और संस्कृति की रक्षा सुमित जैसे लोग अपने बलबूते पर कर रहे हैं। जिस जिस राज्य में कांग्रेस की सरकार आयी है, मिशनरियों को खुली छूट और सरकारी मदद मिली है जिसके कारण धर्मान्तरण कार्य बहुत तेजी से किया जाता है।
भगवद गीता के साथ साथ सुमित गरीबों को अन्न, कपड़े इत्यादि भी बांटते हैं। अपने आसपास के गाँव के युवाओं के लिए एक मिसाल बन चुके हैं और इनसे प्रेरणा लेकर कई युवाओं ने अपने क्षेत्र को धर्मान्तरण वाले मिशनरियों से बचाने का संकल्प लिया है।
आईये, हम सब मिल कर हमारी आस्था, धर्म और संस्कृति के सच्चे रक्षक सुमित को प्रोत्साहन दें –
https://www.facebook.com/nationlist.sumit/DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.