उद्धव ठाकरे कैसी तेरी ‘ठकुराई’: पूर्व सैनिक संग मारपिटाई..लाज नहीं आई?

शिवसेना इन दिनों विवादों का पर्याय बन चुकी है। शिवसेना का पट्टा पहने उद्धव ठाकरे के गुणगान करते 7-8 लोगों ने मुंबई में इंसानियत को शर्मसार करने का काम किया है। अब इस मामले में शिवसेना नेता समेत 4 लोग गिरफ्तार कर लिए गए हैं। पूर्व नौसेना अधिकारी मदन शर्मा के साथ शिवसैनिकों ने जो किया वो शुद्ध गुण्डागर्दी है। मदन शर्मा के साथ आठ शिव सैनिकों ने दरिंदगी दिखाई क्योंकि उन्होंने सरकार के खिलाफ एक व्हाट्सएप मैसेज फॉरवर्ड किया था उद्धव सरकार की अराजकता इस समय अपने उफान पर है।
What's happening in Mumbai?
— Ashish Singh (@AshishSinghNews) September 11, 2020
Shivsainiks beating a retd ?? Indian Navy officer.
He was beaten black & blue just because he forwarded a WhatsApp post on CM Uddhav!!!
Imagine what they would have done to @KanganaTeam , if she was not given security by central govt.
SS Gundagiri? pic.twitter.com/4Sj70ievZa
सीसीटीवी फुटेज में बात का खुलासा हुआ है कि इस पूर्व सैनिक मदन शर्मा पर आठ शिवसैनिक हमला करते हैं। वृद्ध मदन शर्मा अपने आप को बचाते हुए भागने का असफल प्रयास करते हैं मगर उनको लात घूसों से बुरी तरह पीटा जाता है वह हाथ जोड़कर मार से बचने के लिए गिड़ गिड़ाते हैं मगर शिवसैनिक उनकी उम्र का लिहाज ना करते हुए उन्हें बुरी तरह मारते हैं।
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.