राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020

भारतवर्ष में आज एक-दो सालों से कुछ न कुछ ऐसा दिखता रहता है कि, जो वर्षों से ना हुआ वो अब हो गया| इसी क्रम में नई शिक्षा नीती आई है| 34 वर्ष बाद कुछ शिक्षा नीति में बदलाव देखने को मिला| इसे 34 वर्ष बाद कहना अर्थपूर्ण मालुम नहीं होता है क्यों कि एक शिक्षा नीति आने के बाद कम से कम 20 साल लगते हैं किसी को अपनी पूर्ण पढ़ाई करने में| तो इसे 14 वर्ष बाद का परिवर्तन कहें तो ज्यादा प्रासंगिक लगता है| 14 वर्ष के बाद अयोध्या में खुशहाली आई थी तो नई शिक्षा नीति भी बच्चों के भविष्य को प्रकाशित करेगी ऐसा नई शिक्षा नीति से अपेक्षित है| भारतीय संविधान के चौथे भाग में उल्लिखित नीति निदेशक तत्वों में कहा गया है कि प्राथमिक स्तर तक के सभी बच्चों को अनिवार्य एवं निःशुल्क शिक्षा की व्यवस्था की जाय।
नई शिक्षा नीति के कुछ बदलावों को सीधे अर्थों में ऐसे समझा जा सकता है|
Reference:
https://www.bbc.com/hindi/india-53581084
https://www.drishtiias.com/hindi/loksabha-rajyasabha-discussions/proposed-national-education-policy
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.