पीएफआई यानी पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पर एक बार फिर से एक्शन हुआ है. दिल्ली के शाहीन बाग समेत 8 राज्यों में पीएफआई के ठिकानों पर छापेमारी हुई है. सूत्रों की मानें तो केंद्रीय एजेंसियों से मिले इनपुट के आधार पर उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, असम, कर्नाटक, दिल्ली और महाराष्ट्र समेत कुल 8 राज्यों में स्टेट पुलिस छापेमारी कर रही है. सूत्रों की मानें तो आज तड़के सुबह छापेमारी के दौरान देशभर में पीएफआई के 170 वर्कर्स को हिरासत में लिया गया है. बता दें कि पिछले दिनों ही एनआईए-ईडी ने मिलकर पीएफआई पर देश के 15 राज्यों में 96 जगहों पर रेड मारी थी और उसके करीब 100 से अधिक वर्कर्स को गिरफ्तार किया था.
दरअसल यह सभी 170 वर्कर वो लोग हैं जो देश के तमाम हिस्सों में पीएफआई की छापेमारी के खिलाफ प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहे थे इनमें से कुछ सदस्य ऐसे हैं जो बीजेपी व संघ कार्यकर्ताओं के खिलाफ हिंसा भी कर सकते थे ऐसे में उन सभी को एहतियातन हिरासत में लिया गया है।
जाहिर बात है कि केंद्रीय एजेंसियां पीएफआई को लेकर किसी भी तरह से कोई भी रास्ता बाकी छोड़ नहीं चाहती हैं और उसके फन को पूरी तरह कुचल देना चाहती है ताकि भविष्य में यह PFI की तर्ज पर कोई संगठन देश तोड़ने की हिमाकत न कर सके।
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.