राहुल गांधी और चीन का भारत के खिलाफ खुल्लमखुल्ला एक जैसा हमला

ऐसी खुली बेशर्मी और धूर्तता देश की राजनीति में पहले कभी नहीं देखी गयी। राहुल गांधी खुलेआम चीन के इशारों पर नाच रहे हैं। चीन जो बोलता हैं वहीं राहुल गांधी ट्वीट करते हैं। चीन जीत गया, भारत हार गया, हफ्ते में कम से कम दस बार राहुल गांधी का बेसुरा गाना बजता हैं।
आज सुबह चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स की ट्वीट और दोपहर को संसदीय समिति की बैठक में राहुल गांधी का सवाल एकदम एक जैसा। 18 मीटिंगों में गायब रहने वाले राहुल गांधी आज पहली बार रक्षा मामलों की संसदीय समिति की बैठक में गए और उसी दिशा में सवाल किया जहां सुबह ग्लोबल टाइम्स ने इशारा किया था।
Rahul gandhi asks. Why difference in diet of jawans and officers .. this is the agenda of today’s meeting of parl committee on defence pic.twitter.com/fOTpHwZVqJ
— pallavi ghosh (@_pallavighosh) September 11, 2020
ये रहा ग्लोबल टाइम्स के एडिटर का आज सुबह का ट्वीट जिसमे वो भारत के सैनिकों के खाने पर सवाल उठा रहे हैं
With these drones, the PLA’s frontline soldiers can enjoy hot meals once winter reaches the plateau. Some sympathize with the nearby Indian soldiers who can only eat cold canned food and have to endure the severe cold and potential spread of COVID-19. pic.twitter.com/Rci5H8Wbmy
— Hu Xijin 胡锡进 (@HuXijin_GT) September 11, 2020
राहुल गांधी, राजनीति कीजिये, पर देश के खिलाफ नीचता मत कीजिये।
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.