दिल्ली दंगा: सलाखों के पीछे ख़ालिद, अब तेरा क्या होगा स्वरा?

खालिद की गिरफ्तारी के बाद वो चेहरे फिर अपना नकाब उतार कर सामने आ गए हैं, जो पर्दे के पीछे – आगे से अपने कुत्सित काले इरादे लेकर देश तोड़ने का काम करते हैं। दिल्ली दंगों के सिलसिले में उमर खालिद के हाथों में हथकड़ी डलते ही स्वरा भास्कर के हाथ भी कांपने लगे हैं। मुंबई में बसी हुई सहायक अदाकारा स्वरा भास्कर अक्सर तमाम मुद्दों पर सोशल मीडिया के जरिए अपनी राय रखती हैं।
अभिव्यक्ति की आजादी को भारत सरकार की नाक दबाने तक इस्तेमाल करने वाली स्वरा भास्कर अपने गैंग के साथ उटपटांग बयानबाजी के लिए जानी जाती हैं। CAA प्रोटेस्ट जब दिल्ली में हो रहे थे तब स्वरा भास्कर लगातार अपने ट्विटर पर सक्रिय थीं और भीड़ उकसाने का काम कर रही थीं।
खालिद की गिरफ्तारी के बाद अब सोशल मीडिया में स्वरा पर कार्रवाई के लिए भी मांग उठनी शुरू हो गई हैं।
Roses are red
— Shashank Shekhar Jha (@shashank_ssj) September 13, 2020
Violets are blue
Umar Khalid is arrested
It's time for Swara & others from JNU https://t.co/XOSyGfaMnj
Roses are red
— अणिमा सोनकर (@AnimaSonkar) September 13, 2020
Violets are blue
Umar Khalid arrested
Swara next is You !
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.