गैंग्स ऑफ़ शोषणपुर का दलाल है चरसी अनुराग

आपने कभी चावल आटे के कट्ट्टे (बोरियां ) को खोलते हुए देखा होगा तो ,पाया होगा कि सिर्फ पहली गाँठ खोलते ही सर्रर्रर से सब कुछ खुलता चला जाता है | ठीक यही हुआ है इन दिनों बहुत पहले से गटर में बदल चुके बॉलीवुड के साथ ,जिसकी बदबू अब सडांध मारने लगी है |
बिहार के एक मामूली परिवार से हिंदी सिनेमा में अपने अभिनय के दम पर अपनी जगह बनाता हुआ और बहुत तेज़ी से लोकप्रिय होता ,गैर फ़िल्मी बैकग्राउंड का एक युवा अभिनेता ,जिसे बॉलीवुड के इस गटर में घसीट कर मार दिया गया | उसकी मौत ही वो गाँठ साबित हुई है जिसने उस घिनौने सच के बोरे को खोल दिया |
अब इसमें से रोज़ कोई न कोई ऐसा गंद निकल कर सामने आ रहा है जो न सिर्फ हिंदी सिनेमा की बदबूदार हवा और कीचड से मुम्बई को बदनाम कर रहा है बल्कि , सालों से इन नकली लोगों को अपना हीरो ,अपना आदर्श मानने वालों को नया झटका दे रहा है |
इस कड़ी में नया नाम आया है एक निम्न स्तर के निर्देशक और अपनी गाली गलौज , यौनिक हिंसा वाली पिक्चरें बना कर बॉलीवुड में अपनी दुकान चलाने वाले ,बडबोले बदतमीज़ ,नशेड़ी अनुराग कश्यप का | एक अभिनेत्री ने इस गलीज़ द्वारा उसके साथ की गई बलात्कार की कोशिश का खुलासा करते हुए उस पर मुकदमा दर्ज कर दिया है |
अफ़सोस ,मगर हैरानी नहीं ,कि इसके इस जैसे ही दोस्त और महिला मित्रों ने हमेशा की तरह इसे तुरंत ही सच्चरित्रता का सर्टिफिकेट भी जारी किया है और बकौल इसके खुद ;-
मैं इस तरह का व्यवहार ना तो कभी करता हूँ ना तो कभी किसी क़ीमत पे बर्दाश्त करता हूँ । बाक़ी जो भी होता है देखते हैं । आपके विडीओ में ही दिख जाता है कितना सच है कितना नहीं , बाक़ी आपको बस दुआ और प्यार ।आपकी अंग्रेज़ी का जवाब हिंदी में देने के लिए माफ़ी ।
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) September 19, 2020
क्या बात है , इतना समय ले लिया मुझे चुप करवाने की कोशिश में । चलो कोई नहीं ।मुझे चुप कराते कराते इतना झूठ बोल गए की औरत होते हुए दूसरी औरतों को भी संग घसीट लिया। थोड़ी तो मर्यादा रखिए मैडम। बस यही कहूँगा की जो भी आरोप हैं आपके सब बेबुनियाद हैं ।१/४
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) September 19, 2020
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.