साजिद खान मेरी ब्रैस्ट पकड़ कर बोला – ये असली हैं क्या? : रशेल व्हाइट, मॉडल

साजिद खान के खिलाफ एक और मॉडल ने पब्लिक में आकर सच बोलने की हिम्मत दिखाई हैं। मॉडल पौला ने मीडिया को बताया कि साजिद खान ने हॉउसफुल मूवी में रोल के लिए सारे कपड़े उतारने को कहा था।
2018 में, साजिद खान पर देश में #MeToo मूवमेंट के दौरान एक नहीं बल्कि तीन महिलाओं द्वारा यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया था. एक पत्रकार सहित कई महिला अभिनेत्रियों ने फिल्म निर्माता पर आरोप लगाया था. #MeToo के आरोप में, हाउसफुल 4 के निर्माताओं ने फिल्म के निर्देशक के रूप में साजिद का नाम हटा दिया. फिल्म निर्माता तब से लेकर अब तक बहुत कम बार मीडिया के सामने दिखे हैं. अब, पाउला नाम की एक भारतीय मॉडल ने एक लंबी इंस्टाग्राम पोस्ट में खान पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है.
मीडिया बताते हुए मॉडल ने कहा कि साजिद खान ने मेरी ब्रैस्ट के अंदर हाथडाल कर कहा कि ये असली है क्या ?
“Sajid touched my chest and said ye real hai kya, ye real hai kya.”
"Sajid touched my chest and said ye real hai kya, ye real hai kya."
— Sneha Singhvi (@snehasneha173) September 11, 2020
What I felt watching it as a female is unexplainable.
@ReallySwara,@shibanidandekar is there slightest of shame and dignity left in you, that you are protecting this vile leviathan pervert!#ArrestSajidKhan pic.twitter.com/trV2Ytq3Zu
#MeToo मूवमेंट के दौरान चुप रहने के कारण का हवाला देते हुए पाउला ने कहा कि उसके पास कोई गॉडफादर नहीं था और उसे अपने परिवार के लिए कमाना था. इसलिए उस दौरान उन्होंने इसका खुलासा नहीं किया. मॉडल का अब कहना है कि अब वह फिल्म निर्माता के खिलाफ बोलने की हिम्मत रखती हैं क्योंकि उनके माता-पिता अब उनके साथ नहीं हैं. पाउला ने साजिद पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब वो 17 साल की थीं तो उन्हें साजिद ने परेशान किया, उनके साथ गंदी बातें की और उन्हें छूने की भी कोशिश की.
View this post on Instagram?? Before democracy dies and there is no freedom of speech anymore I thought I should speak !
A post shared by Dimple paul (@paulaa__official) on
साजिद खान पर इससे पहले 4-5 आरोप लग चुके हैं। हमशकल्स की एक असिस्टेंट डायरेक्टर ने बताया कि किस तरह साजिद ने महीनों तक शारीरिक, मानसिक शोषण किया। जिसके बाद बाकी महिलाओं ने भी सामने आकर आपबीती शेयर की और साजिद के घिनौने व्यवहार को सामने रखा।
पाउला का आरोप है कि 17 साल की उम्र में उनके साथ शोषण हुआ। उन्होंने लिखा- मैं अब अपने लिए कमा रही हूं। मैं हिम्मत दिखा सकती हूं और बताना चाहती हूं कि जब मैं 17 साल की थी साजिद खान ने मेरा शोषण किया था।
फिल्ममेकर साजिद खान पर उनकी Ex-असिस्टेंट डायरेक्टर सलोनी चोपड़ा ने गंभीर आरोप लगाए हैं। सलोनी ने एक वेबसाइट पर लंबा-चौड़ा पोस्ट लिख अपनी आपबीती सुनाई है। इसे उन्होंने ट्वीट भी किया है, सलोनी ने साजिद पर हैरेसमेंट और शारीरिक दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है, उन्होंने बताया कि साजिद उनसे अश्लील फोटो मांगते थे और वल्गर बातें करते थे।
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.