अपनी फिल्मों में बजरंगी और चुलबुल बन कर , खुद ही खुद के हीरो बने हुए सलमान खान जिन सोनू सूद को छेदी सिंह बना कर छेद करने के दावे करते फिरते हैं किन्तु जब असल में बात उन बातों को निभाने की आती है तो फिर कोरोना महामारी में जो एक सपूत पूरे समाज के लिए समाज के बीच से निकल कर सामने आया वो है सोनू सूद |

दो खबरें जरूर आपके हमारे ज़ेहन से गुज़री होंगी , पहली कोरोना महामारी के कारण इस ईद पर ,धरती पर एहसान करने वाली कोई फिल्म नहीं बना पा सकने के कारण सलमान खान ट्रैक्टर चलाते नज़र आए | वो किसान जो अपने साथ पूरी कैमरा टीम को लेकर किसानी कर रहा था | ज़ाहिर सी बात है की सुशांत सिंह जैसे नवोदित अभिनेता की संदेहास्पद मौत के सन्दर्भ में अपना सीधा सीधा नाम आए देखकर स्टेयरिंग कुछ अलग दिशा में मोड़ना है |

दूसरी तरफ ये खबर भी आपके सामने से जरूर गुजरी होगी कि सुशांत की तरह ही गैर बॉलवुड परिवेश से आकर हिंदी सिनेमा में अपनी जगह बनाने वाले अभिनेता सोनू सूद ने इस कोरोना महामारी के समय पीड़ितों के लिए जितना कर जिस स्तर का मानवीय कार्य जारी रखा हुआ है वो अपने आप में एक संस्था जैसा है |

आज के सोशल नेट्वर्किंग की दुनिया में चाह कर भी बहुत कुछ निजी नहीं रह पाता है खासकर सार्वजनिक जीवन वालों का तो जरूर ही | आजकल हिंदी सिनेमा का जो काला जहर मवाद की तरह रिस कर सबके सामने आ गया है , आ रहा है वो बहुत सारे शक और शुब्हे को यकीन में बदलता जा रहा है |

सोनू सूद जहाँ अपने और अपनी टीम की हिम्मत के दम पर आपदा नियंत्रण एवं राहत की एक पूरी इकाई के बराबर कार्य कर रहे हैं | ऐसे में शाहरुख ,सलमान ,आमिर ,सैफ और खुद को जाने क्या क्या घोषित किये हुए बादशाहों को अब समाज के बीच दिखना चाहिए अपने अपने बिलों में बैठ कर पी आर वीडियोज़ से अब वास्तविकता नहीं छुपती है |

कभी फौजी धारावाहिक से अपना करियर शुरू करने वाले शाहरुख खान धीरे धीरे “माय नेम इज़ खान : आई एम नॉट ए टेररिस्ट ” से होते हुए डॉन मियाँ भाई उर्फ़ रईस के किरदार में जा घुसे | ये जो ख़ास मौकों पर खासम ख़ास के लिए पेशकश की जाती रही है न वो अब इस देश की पीढ़ी देखने को तैयार नहीं है |

और इन पॉवडर खा कर बॉडी फुलाने वाले स्वघोषित बादशाहों को हमेशा ये भी याद रखना चाहिए कि ,ये जो बादशाहत ,लोकप्रियता ,फैन शिप की टैंगिंग तले जी रहे हो न वो सिर्फ और सिर्फ जनता से है उसके चाहने सोचने से है | जो देश के साथ ,सेना के साथ ,वन्दे मातरम् के साथ नहीं खड़ी हो सकते नहीं खड़े होना चाहते | उन्हें स्पष्ट बताना चाहिए शासन को ,ताकि प्रशासन और सरकार इन्हें ये सब सिखाने और समझाने के लिए अन्य विकल्पों का भी उपयोग करे |

पिछले दिनों एक बार फिर बहुत बड़े और गलत कारण , (इससे पहले कई बार मार पीट ,शोषण , कार के नीचे लोगों को कुचलना , प्रतिबंधित जीव का शिकार करना आदि पहले के कारनामे रहे हैं ) की वजह से मुंह छुपाने को मजबूर हुए सलमान खान पर इस बार पहले की तरह ही संगीन आरोप लगे | और इसके समर्थन में बहुत से डरे ,दबाए ,धमकाए लोगों को भी अपनी बात कहने की हिम्मत हुई और उन सबने एक स्वर सलमान खान जैसे गंदे चरित्र द्वारा पूरे हिंदी सिनेमा को हाईजैक करने की कहानियां /आपबीती आदि साझी किये , और अब भी लगातार कर रहे हैं | 

सिनेमाओं में खलनायक की तरह दिखाए जाने और पेश किये जाने वाले अभिनेता सोनू सूद इस समय कोरोना काल में पीड़ितों को सहायता , सुरसखा ,संरक्षण देने में एक बड़ा नाम जो हर घंटे कुछ नया करते दिख रहा है वो हैं -पंजाब की मिट्टी का शेर सोनू सूद | अब तक सोनू 7 ,600 को अपना साथ और हाथ दे चुके हैं | 

वक्त है जब देश के इन सच्चे सपूतों के ट्रेक्टर में हर भारतवासी अपने हिस्से का डीजल भरे क्यूंकि ये देश समाज बेटियों सबके आत्मनिर्भर होने देने में हमारी सबसे बड़ी आहुति होगी | और हाँ नकली ट्रेक्टर वाले अपने फोटो के नीचे लिखते पाए जाते हैं “चावल की खेती ” रफूगर ने बाद में बताया होगा सर जी , धान की होती है असल में तो ,  अजी हाँ 

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.