आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने अपनी इंटरनेशनल बेइज्जती करवाई है, बेइज्जती की वजह यह है कि केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, सिंगापुर में आया कोरोना का नया रूप बच्चों के लिए बेहद ख़तरनाक बताया जा रहा है, भारत को फ़ौरन हवाई सेवायें बंद करनी चाहिए नहीं तो यहाँ भी आ सकता है, सिंगापुर की सरकार ने केजरीवाल के इस बयान को पूरी तरह से बेबुनियाद करार देते हुए कहा, सिंगापुर में कोई नया COVID स्ट्रेन नहीं आया है। आपकी बात में कोई सच्चाई नहीं है।
मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा, सिंगापुर में आया कोरोना का नया रूप बच्चों के लिए बेहद ख़तरनाक बताया जा रहा है, भारत में ये तीसरी लहर के रूप में आ सकता है।
केंद्र सरकार से मेरी अपील:
1. सिंगापुर के साथ हवाई सेवाएं तत्काल प्रभाव से रद्द हों
2. बच्चों के लिए भी वैक्सीन के विकल्पों पर प्राथमिकता के आधार पर काम हो
केजरीवाल को जवाब देते हुए भारत में सिंगापुर के राजनयिक ने ट्वीट कर कहा, इस बात में कोई सच्चाई नहीं है कि सिंगापुर में एक नया COVID स्ट्रेन आया है। वहीँ केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट कर कहा, केजरीवाल जी, मार्च 2020 से ही अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें बंद हैं। सिंगापुर के साथ एयर बबल भी नहीं है। बस कुछ वन्दे भारत उड़ानों से हम वहाँ फँसे भारतीय लोगों को वापस लाते हैं। ये हमारे अपने ही लोग हैं। फिर भी स्थिति पर हमारी नज़र है। सभी सावधानियाँ बरती जा रही हैं।
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.