हमास और इजरायल के बीच लड़ाई बदस्तूर जारी है । जब से इजरायल के विमानों ने  फलस्तीन में बम बरसाने शुरू किए तभी से  सारी दुनिया में मौजूद 57 इस्लामिक मुल्क यह कहकर हल्ला मचाने लगे कि ऊपरवाला अल्लाह फलस्तीन के साथ है और वह इजराइल को उसके गुनाहों की सजा देगा। ऊपरवाला किसके साथ है यह तो वक्त बताएगा मगर फिलहाल गाजा में रहने वाले फलस्तीनी के लिए पीने के पानी और बिजली की किल्लत हो गई है। गाजा के कब्जे वाले गाजा पट्टी में अब लोगों की जिंदगी नर्क हो गई है, भीषण बमबारी की वजह से लगभग सभी सुविधाएं तबाह हो गई हैं, तकरीबन 11 लाख लोगों के पास पीने का पानी नहीं है, बिजली नहीं है. टॉयलेट नहीं है।

दैनिक भास्कर के मुताबिक़, हमास के कब्जे वाले गाजा में करीब 21 लाख की आबादी है। इसमें से 11 लाख लोगों के पास अब पीने का पानी, टॉयलेट और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाएं नहीं हैं। बमबारी ने सब तबाह कर दिया है। जंग में अब तक 250 लोगों की मौत हो चुकी है। इजराइल में 15 लोगों की जान गई है।

संयुक्त राष्ट्र की मदद से गाजा सिटी में 7 साल पहले पीने के पानी, सीवेज और प्रॉपर इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन का इंतजाम किया गया था। लेकिन आज ये पूरा इन्फ्रास्ट्रक्चर तबाह हो चुका है। एक वॉटर फिल्टर प्लांट तो ऐसा था जिससे 2.5 लाख लोगों को पानी मुहैया कराया जाता था। इजराइली बमबारी से ये तबाह हो चुका है। शहर के ज्यादतर हिस्से में पाइपलाइन से घरों में पानी पहुंचाया जाता था। ये पाइपलाइन टूट चुकी हैं। अब करीब 11 लाख लोग ऐसे हैं जिनके पास ड्रिंकिंग वॉटर यानी पीने का पानी नहीं है। गाजा सिटी में इलेक्ट्रिक सप्लाई की चेन ध्वस्त हो चुकी है। इसलिए लोग बिजली के लिए भी तरस रहे हैं।

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.