उत्तर प्रदेश में वोटिंग खत्म होने के बाद अब सभी की निगाहें 10 मार्च पर टिकी है यानि नतीजों के दिन पर. लेकिन उससे पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने सपाई सेना को एक अलग ही जिम्मेदारी सौंप दी है. वो भी EVM की निगरानी का. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसे देखकर यकीनन आप अपनी हंसी रोक नही पाएंगे.

साभार- ANI

दरअसल उत्तर प्रदेश के मेरठ के हस्तिनापुर विधानसभा सीट से सपा उम्मीदवार योगेश वर्मा दूरबीन से ईवीएम की निगरानी करते दिख रहे हैं रहे हैं। उनका कहना है कि  “यहां EVM रखी गई हैं, हम दूरबीन से देख रहे हैं कि यहां किसी भी तरह की गतिविधि तो नहीं हो रही। दूरबीन से छत और आसपास के पूरे इलाके पर हम पैनी निगाह रख रहे हैं।” वर्मा ने बताया कि उन्होंने कार्यकर्ताओं के लिए 8-8 घंटे की 3 शिफ्ट बनाई है, जिसके आधार पर वे तैनात हैं। इसके अलावा आसपास के इलाके की निगरानी के लिए अलग से टीम लगाई है।

अब इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि सपाई नेता खुद दूरबीन लेकर गाड़ी पर खड़े होकर EVM की निगरानी कर रहे हैं. मतलब साफ है कि सपा किसी भी कीमत पर लापरवाही नहीं बरतना चाह रहे हैं. इधर योगेश वर्मा का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

बता दें आपको आखिरी चरण के मतदान के बाद ज्यादातर सर्वे में दिखाया गया है कि बीजेपी लगातार दूसरी बार उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है। हालांकि समाजवादी पार्टी सुप्रिमो अखिलेश यादव ने इन तमाम एग्जिट पोल को सिरे से खारिज कर दिया। लेकिन कुछ भी कहें जैसे-जैसे नतीजे का दिन 10 मार्च नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे सपा के खेमे के नेताओं के दिलों की धड़कन बढ़ती ही जा रही है मानो किसी छात्र के परीक्षा का परिणाम आने वाला होता है ठीक उसी तरह..डर तो ऐसा कि अखिलेश यादव ने ईवीएम की निगरानी के लिए अपने नेताओं तक को लगा दिया . चलिए अब इंतजार की घड़ियां कम ही बची हैं

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.