लिबरल गिरोह, लुटियन मीडिया, टुकड़े गैंग को बुरा तो लगेगा…मगर ये News सच है..!

देश के तमाम लिबरल जिहादी गिरोहों के लिए एक खबर है बेशक वह उसे सुनकर और पढ़ कर खुश नहीं होंगे। लिबरल वामपंथी गिरोह का रोज रात 9:00 बजे डीएनए टेस्ट करने वाले पत्रकार सुधीर चौधरी कोरोनावायरस से ठीक हो गए हैं। सुधीर चौधरी ने अपनी फोटो लगाकर यह जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर दी है। गौरतलब है कि zee न्यूज़ के एडिटर इन चीफ सुधीर चौधरी को 17 मई के दिन कोरोना हुआ था।
Signing off from the hospital. On my way back home and a new life…
— Sudhir Chaudhary (@sudhirchaudhary) June 1, 2021
Thanks for keeping me in your prayers. pic.twitter.com/rAFUCsEGWm
कोरोना होने के बाद से ही सुधीर चौधरी अस्पताल में भर्ती थे उनके प्रशंसक और शुभचिंतक लगातार यह मंगल कामना कर रहे थे कि वह जल्द स्वस्थ होकर अस्पताल से बाहर आएं। सुधीर चौधरी के लिए दुआ प्रार्थना का दौर इसलिए भी जारी था क्योंकि अभी कुछ दिन पहले ही देश ने होनहार पत्रकार रोहित सरदाना को कोरोना के चलते खोया है।
So many of you have been asking, it may not be possible to reply individually,so here’s an update. It’s day 11 of my COVID infection, early patches in lungs, I’m in hospital, but recovering well thanks to doctors & medical caregivers. Pl don’t take this virus lightly.See you soon pic.twitter.com/BizZOUHAQS
— Sudhir Chaudhary (@sudhirchaudhary) May 28, 2021
जाहिर है देशद्रोहियों की दुआएं कामयाब नहीं हो पाई और सुधीर चौधरी कोरोना से स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौट गए हैं यानी अब कुछ दिन बाद ही टेलीविजन के पर्दे पर लिबरल , टुकड़े टुकड़े गैंग का डीएनए टेस्ट सुधीर चौधरी के द्वारा किया जाता रहेगा।
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.