चेन्‍नई में एक 11वीं में पढ़ने वाली बच्‍ची ने फांसी के फंदे से लटककर अपनी जिंदगी खत्म कर ली.  मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उसने यौन उत्‍पीड़न से परेशान हो कर मौत को गले लगाया। छात्रा ने मौत से पहले जो सुसाइड नोट लिखा है उसे पढ़कर हर कोई सहम गया है. सुसाइड नोट में इस छात्रा ने अपने साथ हुई ज्यादती के बारे में लिखा कि इस मुश्किल और तनाव भरे वक्त में किसी ने उसका साथ नहीं दिया. इस छात्रा ने एक भावनात्मक बात कहते हुए लिखा कि, मां की कोख और कब्र ही दो ही सुरक्षित जगह है.

ये बेहद भावुक कर देने वाली पंक्तियां छात्रा ने अपनी सुसाइड नोट में लिखी है. ये मामला चेन्नई के बाहरी इलाके का है। पुलिस ने बताया कि 11वीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा शनिवार यानि 18 दिसंबर 2021 को  छत से लटकती हुई मिली थी ।

वायरल हो रहे इस सुसाइड नोट में लिखा है, “सिर्फ मां की कोख और कब्र ही सुरक्षित रह गई है।” जब अपनी बेटी को उसके माता-पिता ने छत से लटका पाया तो मानो उनके पांव तले जमीन खिसक गई.  इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई फिर पुलिस ने मौके पर पहुंच छात्रा के कमरे की तलाशी ली। इसी दौरान पुलिस को सुसाइट नोट मिला। उसका सुसाइड नोट झकझोरने वाला है। इसमें छात्रा ने अपनी उस पीड़ा को बताया है, जिससे वह पिछले कुछ दिनों से गुजर रही थी। उसने ‘Justice for me’ के साथ सुसाइड नोट का अंत किया है।

इस केस की जांच के लिए मांगडू पुलिस ने 4 स्पेशल टीम बनाई है। ये टीम छात्र के फोन डिटेल समेत कई चीजों की जांच कर रही है। उसके नंबर पर जिनके कॉल बार-बार आए थे पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।  नाबालिग लड़की के माता-पिता ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि, उनकी बेटी को एक प्राइवेट स्कूल से सरकारी स्कूल में ट्रांसफर किया गया था. वह उस प्राइवेट स्कूल में 9वीं तक पढ़ी थी. जहां प्राइवेट स्कूल के एक टीचर के बेटे ने उस प्रताड़ित किया था. पुलिस ने कहा है कि वह इस एंगल से भी मामले की जांच कर रही है.

पुलिस ने दावा किया कि युवक ने कबूल किया कि वह और लड़की करीब थे और उसने उसे परेशान किया था। उन पर यौन अपराधों और POCSO अधिनियम के तहत आरोप लगाए गए हैं। पुलिस ने बताया कि लड़के ने कबूल किया है कि उसने नाबालिग लड़की के साथ शारीरिक संबंध बनाए हैं। पिछले दो हफ्तों में, वह उसे परेशान और प्रताड़ित कर रहा था। पुलिस को गंदे संदेश और तस्वीरों का आदान-प्रदान मिला है। 

जाहिर है ये खबर हर मां-बाप के लिए पढ़ना जरुरी है , साथ ही जो सबसे अहम बात है कि आज की भागती-दौड़ती जिंदगी में माता-पिता  बच्चों के लिए समय नहीं निकाल पा रहे हैं, इसलिए हमें अपने बच्चों के लिए समय निकाल कर उनसे उनके मन की बात जाननी चाहिए ताकि उनके साथ जो भी हो रहा है वो बिना डरे हमसे शेयर करे, कहीं ऐसा ना हो वो अंदर ही अंदर घुटते रहे और ऐसा भयानक कदम उठा ले, इसलिए सतर्क रहे।

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.