चलो स्वरा भास्कर को कुछ काम तो मिला: प्रियंका वाड्रा के बेटे की एग्जीबिशन देखने पहुंची, जमकर की वाड्रा की चाटुकारिता

प्रियंका वाड्रा-रॉबर्ट वाड्रा के बेटे रेहान वाड्रा ने दिल्ली में फोटोग्राफी की एक एग्जीबिशन लगाई है। ऐसे में गांधी परिवार को इंप्रेस करने के लिए खाली बैठे चमचों को कुछ काम मिल गया। फिल्मों में काम न मिलने से खाली बैठी हुई स्वरा भास्कर फौरन रेहान वाड्रा की फोटोग्राफी को देखने पहुंची और ट्विटर पर उन्होंने खूब चाटुकारिता की।
Really enjoyed @raihanrvadra ‘s photography exhibition! Stunning dramatic captures, tastefully curated. Love the immersive viewing experience. And Whatta gorgeous venue #BikanerHouse is! Many congratulations Raihan! You’re gifted. ?? Tweeple definitely check it out. 11-17 July. pic.twitter.com/V1eIWLerTS
— Swara Bhasker (@ReallySwara) July 12, 2021
स्वरा भास्कर ने तस्वीरें शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, “रेहान वाड्रा के फोटोग्राफी एग्जीबिशन में मजा आया। उन्होंने काफी शानदार और नाटकीय किस्म की तस्वीरें क्लिक की हैं। इन्हें काफी नफासत के साथ सजाया गया है। इमर्सिव व्यूइंग 3D और वर्चुअल रियलिटी में में तस्वीरें देखना का अनुभव मुझे खासा पसंद आया। साथ ही जिस ‘बीकानेर हाउस’ में ये आयोजित हो रहा है, वो भी कितना भव्य है!”
स्वरा भास्कर की इस चमचागिरी पर सोशल मीडिया ने उन्हें जमकर लताड़ा..कई सारे अकाउंट ने उनको नेक्स्ट जनरेशन की भक्ति करने वाला करार दिया।
So, The Next Gen of Con Owner has started using promotion services of last level Loony Leftist https://t.co/va6UYmffNw
— King in the North ? (@skywalker8901) July 13, 2021
Payment done https://t.co/YdPEThfjSk pic.twitter.com/hFiHq0eS3J
— Mishra Chandan Krishna (@ckspeaking) July 13, 2021
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.