उत्तरी नाइजीरिया में सैंकड़ों स्कूली छात्राओं के अपहरण का मामला सामने आया है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार एक शिक्षक ने बताया कि शुक्रवार सुबह बंदूकधारियों के हमले के बाद से करीब 300 छात्राओं के बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
सरकार के एक प्रवक्ता ने हमले की पुष्टि की है, लेकिन इसके बारे में ज्यादा जानकरी नहीं दी। पिछले कुछ हफ्तों में हुए अपहरण घटनाओं में ये सबसे बड़ी घटना है। बताया जा रहा है कि यह स्कूल उत्तरी पश्चिमी नाइजीरिया के जांफ्रा शहर के जैंगेबे इलाके में है। यहीं पर स्कूल का एक हॉस्टल भी है, जिसमें लड़कियां रहती हैं।
स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक यहां मोटर साइकिल और गाड़ियों पर सवार बंदूकधारियों के एक समूह ने हमला किया। हमलावरों ने सरकारी सुरक्षा अधिकारियों जैसे कपड़े पहने थे और उन्होंने जबरदस्ती छात्राओं को अपनी गाड़ियों में बैठाया और फरार हो गए। राजधानी अबुजा में बच्चों के माता-पिता परेशान हैं, कई लोग स्कूल के बाहर इकट्ठा हो गए और कुछ जंगल में अपने बच्चों को खोज रहे हैं।
300 लड़कियां लापता, सुरक्षा चौकी पर भी हुआ हमला
एक शिक्षक ने बताया कि स्कूल में कुल 421 छात्र हैं, जिनमें से 55 सुरक्षित हैं, और आशंका है कि 300 छात्राओं का अपहरण कर लिया गया है। वहीं स्थानीय नागरिक नसीरू अब्दुल्लाही ने बताया कि स्कूल के रिकॉर्ड के अनुसार 300 लड़कियां लापता हैं, जिनमें से उनकी 10 वर्षीय और 13 वर्षीय दो बेटियां भी शामिल हैं।
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.