The Family Man 2: अर्बन नक्सलवाद Mind Set से आतंकवाद की वकालत करती एक वेब सीरीज

अभी कुछ दिन पहले ही अमेज़न प्राइम पर The Family Man 2 को रिलीज़ किया गया, जैसा की हमने पिछले भाग में देखा इस भाग में भी आतंकवाद को एक मुखौटा पहननाने की कोशिश की गई है, पिछली बार कट्टर इस्लामिक आतंकवाद को मजबूरी दिखाया गया था, इस बार डाइरेक्टर साहब ने LTTE को पीड़ित दिखाया है, ये आतंकवादी संगठन वही है जिसने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गाँधी को बम से उड़ा दिया था, इस वेब सीरीज में उन दुर्दांत आतंकवादियों को रिबेल यानी बागी कहा गया है, इस वेब सीरीज में कई ऐसी बाते हैं जिसे देखकर कोई भी राष्ट्रवादी असहज हो उठेगा, जैसे की:
तो कुल मिलकर ये एक ऐसी वेब सीरीज है जिसमे अभिनय और कलाकार उच्चकोटि के हैं, कहानी का आधार भी अच्छा है परन्तु इन सब पर अर्बन नक्सलियों की मंशा हावी हो जाती है, असली मुद्दों से गुमराह करती ये वेब सीरीज भी उसी श्रेणी की है जिसमे इसका पहला भाग, पाताललोक और उस जैसी अन्य वेब सीरीज आती हैं, निर्देशकों की कुंठा, समाज के प्रति घृणा और भारतीय संस्कृति से द्वेष छुप नहीं सका है, और न ही कट्टर इस्लामिक जिहादियों, नक्सलियों और आतंकवादियों के प्रति सुहानुभूति ही छुपी है।
हम सबको ये देखना चाहिए, जी हाँ सही पढ़ा आपने, देखना चाहिए ताकि आपको शत्रु की मंशा पता चले और आप सतर्क रहकर दूसरों को संक्रमित होने से बचा सकें।
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.