पूरे देश में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है, राजधानी दिल्ली की हालत बद से बदतर होती जा रही है, लेकिन दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे कथित किसानों ने प्रदर्शन स्थल से उठने को तैयार नहीं है, दिल्ली की सीमाओं पर महीनों से रास्ते को जाम कर बैठे कथित किसानों की वजह से दिल्ली के अस्पतालों में भर्ती कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन नहीं मिल पा रहा है क्योंकि उन्होंने रास्ते को जाम कर रखा है और मरीजों की मौत हो जा रही है. जाहिर है भले कोई मरे तो मरे लेकिन खुद को किसानों का मसीहा बताने वाले टिकैट को इससे क्या मतलब उसे तो आंदोलन के जरिये अपनी सियासत चमकानी है.

दरअसल बीकेयू किसान नेता राकेश टिकैत गुरुवार को हरियाणा के रामायण टोल प्लाजा पर किसानों को संबोधित करने पहुंचे. उन्होंने कहा कि कर्फ्यू लगाकर सरकार किसानों के आन्दोलन को खत्म करना चाहती है, लेकिन हम धरने को मांगें पूरी होने तक खत्म नहीं करेंगे. टिकैत ने कहा कि सरकार पिछले चार दिनों से क्लीन दिल्ली की बात कर रही है, लेकिन सरकार ने किसानों को छेड़ने की कोशिश की तो एक घंटे के अंदर जवाब मिल जाएगा.

जाहिर है कथित किसानों की ये नौटंकी खत्म होनी बहुत जरुरी है. क्योंकि जिस तरह से खुलेआम सड़कों पर मजमा लगाकर ये नौटंकी कर रहे हैं ऐसे हालात में इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता, कभी गाजीपुर की सीमा पर इफ्तार पार्टी तो कभी कालीन बिछाकर भोजन, हर जगह सोशल डिस्टेंसिंग के सभी नियमों की धज्जियां उड़ाई गई. किसानों के कंधों पर बंदूक रखकर निशाना लगा रहे राकेश टिकैत ने कोरोना वैक्सीन पर कहा कि बॉर्डर पर बैठे किसान इंजेक्शन लेंगे लेकिन कोरोना टेस्ट नहीं कराएंगे। इंजेक्शन भी तब लगवाएंगे जब आधे इंजेक्शन पुलिस कर्मी लगवाएंगे। हमें सरकार पर बिल्कुल भरोसा नहीं है।

अगर आप अपने दिमाग पर थोड़ा जोर डालेंगे तो आपको याद आयगा कि राकेश टिकैत ने खुद वैक्सीन की डोज ले ली है, जिसकी तस्वीर भी खूब वायरल हुई थी . इतना ही नहीं टिकैत ने गीदड़भभकी देते हुए कहा है कि अगर दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहा एक भी किसान कोरोना संक्रमित होता है तो इसके लिए केंद्र सरकार ही जिम्मेदार होगी। भला सोचिए हजारों की तादाद में सड़कों पर मंडली जमाएं आप लोग, इफ्तार में बिना मास्क लगाएं दावतें उड़ाएं आप लोग तो भला केंद्र कैसे हुई जिम्मेदार , ये तो आप ही बता सकते हैं टिकैट महोदय।  


DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.