देखो उद्धव , बुलडोज़र कहाँ और कैसे चलाते हैं ये योगी जी से सीखो
उद्धव ठाकरे की naughty सरकार को ये योगी जी की सरकार से सीखना चाहिए कि सरकारी बुलडोज़र कहाँ और कैसे चलाया /चलवाया जाता है ?

उद्धव ठाकरे की naughty सरकार को ये योगी जी की सरकार से सीखना चाहिए कि सरकारी बुलडोज़र कहाँ और कैसे चलाया /चलवाया जाता है ?
इन दिनों दो खबरों ने समाचार जगत में अपनी जगह बनाई हुई है , नहीं नहीं यहां बात कोरोना और बॉलीवुड के चरसी गैंग की नहीं हो रही है | बात हो रही है दो प्रदेशों की सरकार द्वारा चलवाए जा रहे सरकारी बुलडोज़र की | हालांकि बात तो अब उत्तर प्रदेश के योगी जी की सरकार की पुलिस के गाड़ी के पलटने की भी हो रही है ,लेकिन वो फिर कभी |
पिछले दिनों , महाराष्ट्र की शिव सेना सरकार के बड़बोले और naughty प्रवक्ता जी ने अपनी हनक में मशहूर अभिनेत्री और प्रखर राष्ट्रवादी कंगना रनौत की बेबाक टिप्पणियों से शिव सेना सरकार और मुंबई पुलिस पर निशाना साधने से बौखला कर आननफानन में उनके दफ्तर को अवैध बता कर उनके पीठ पीछे , सरकारी बुलडोज़र चलवा दिए और उसे को ध्वस्त कर दिया | मामला अदालत में पहुँचा जहां अब कानून का बुलडोज़र खुद BMC की छाती पर चल रहा है
इधर , अपराधियों ,उपद्रवियों और दंगाइयों से निपटने के अपने अलग अंदाज़ और सख्त रुख से उनके बीच “खौफ और डर का माहौल ” पैदा कर देने वाले इस योगी मॉडल के मुरीद खुद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प तक हैं और भविष्य में अमेरिका में दंगाइयों से निपटने के लिए ऐसे ही तरीकों को लागू करने की बात कह चुके हैं |
आजम खान से लेकर , अतीक अहमद , अब्दुल समद कब्बर जमीर जैसे भूमाफिया अपराधियों ने सपा बसपा सरकार में गरीब किसानों मजलूमों तथा यहां तक कि सरकारी जमीन जायदाद पर भी जबरन कब्जा करके जितनी भी अवैध इमारतें और अपने ताजमहल खड़े कर रखे थे वो सब अब योगी सरकार के बुलडोज़र की ज़द में आकर अर्श से फर्श पर पहुँच गई हैं |
योगी सरकार ने , पिछले कुछ समय में , इन अपराधियों और इनकी अवैध रियासत सियासत पर इतना कड़ा शिकंजा कस दिया है कि वे सब जो “कागज़ नहीं दिखाएँगे ” का नारा ए तकबीर बुलंद किये हुए थे चीख चीख कर रो रो कर अपने कागज़ लिए सड़क चौराहों पर बैठे हैं , देखिये
इलाहाबाद में मुसलमानों के घरों को तोड़ने के लिए खड़े हैं बुलडोजर लेकर।
— Prashant Bhushan (@pbhushan1) September 26, 2020
उत्तर प्रदेश सरकार का जुलाई 2020 में पास किया हुआ कानून जिसके अनुसार अगर कोई घर अवैध बना है तो उसे भी मौका दिया जाना चाहिए, परंतु इसके बावजूद कोई भी आईडिया का अधिकारी सुनने और बोलने के लिए तैयार नही है। pic.twitter.com/mQp8XsOKWu
इन मुगलिया छाप अपराधियों की हालत इतनी ज्यादा ख़राब है कि वे फेसबुक से लेकर ट्विट्टर तक पर अपना रोना लिए बैठे और अब ये तक कहते फिर रहे हैं कि ,हमारी ________(बिल्डिंग ) क्यों तोड़ दी ,हम किसी अपराधी के रिश्तेदार नहीं हैं |
Sir aise hi 6 din phle mere bhi ghr tod diya gaya jabki mera ghr ग्रामीण में आता ह।or mere do bhai NRI h 11 sal se rhte h bahar, ateeq ahmad k rishtedar Bata k bas Tod diya ek hi ghr me 7 pariwar ko beghar kr diya pic.twitter.com/wkcUTqQe3A
— Abdul Samad saddam (@saddam_0016) September 26, 2020
करोड़ों रूपए के ये अवैध ताजमहल आज योगी जी के बुलडोज़र के नीचे आकर गर्त की धूल बन गए हैं और देश भर से अब लोग कहने लगे हैं की दूसरे प्रदेश की सरकारों और उद्धव ठाकरे सरीखे राज्य प्रधानों को ये योगी जी से सीखना समझना चाहिए कि ,सरकारी बुलडोज़र कहाँ और किन पर चलवाया जाता है ?
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.