युगांडा में राष्ट्रपति चुनाव से पहले वहाँ की सरकार ने सोशल मीडिया साइटस पर प्रतिबंध लगा दिया हैं। इसके साथ ही युगांडा की राजधानी कंपाला में सुरक्षा भी बढ़ा दी गई हैं।
युगांडा के राष्ट्रपति योवेरी मुसेनेवी ने एक सम्बोधन में सोशल मीडिया दिग्गज साइट्सजैसे फेसबुक, ट्विटर, वॉट्सैप और अन्य नेटवर्क पर प्रतिबंध (Uganda social media shut down hindi) लगाने की घोषणा की हैं। राष्ट्रपति मुसेनेवी ने फेसबुक पर यह भी आरोप लगाया कि, फेसबुक ने सत्तारूढ़ एनआरएम के समर्थन में चुनावों से पहले अकाउंट्स को बंद किया था। मुसेनेवी ने यह भी कहा कि, “अगर सोशल मीडिया कंपनियाँ युगांडा में काम करना चाहती हैं, तो उनका समान रूप से उपयोग किया जाना चाहिए।“
युगांडा के कम्यूनिकेशन रेग्युलेटरी ने इंटरनेट प्रोवाइडर्स को सभी सोशल मीडिया साइट्स और मैसेजिंग सेवाओं पर रोक लगाने का आदेश दिया है। युगांडा संचार आयोग (UCC) के कार्यकारी निदेशक ने विभिन्न कंपनियों को एक पत्र लिख कर यूगांडा में सभी प्रकार की सोशल मीडिया साइट्स के एक्सेस और उपयोग पर तुरंत रोक (Uganda social media shut down hindi) लगाने का आदेश दिया हैं। राष्ट्रपति चुनाव से ठीक दो दिन पहले यह कदम उठाया गया है।
यूगांडा में प्रतिबंधित किए गए सोशल मीडिया साइट्स में फेसबुक,ट्विटर,व्हाट्सएप,सिग्नल और वाइबर शामिल हैं। इससे पहले सोमवार को इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स को प्रतिबंध लगाने के लिए 100 से ज्यादा निजी नेटवर्क कंपनी की सूची दी गई थी।
राष्ट्रपति मुसेनेवी सोशल मीडिया बैन पर प्रतिबंध लगाए जाने पर कहा कि, “ युगांडा हमारा देश हैं, किसी और का नहीं! ऐसा कोई भी नहीं हैं जो हमारे देश में आकर यह तय कर सके कि कौन अच्छा हैं कौन बुरा हैं, हम इसे स्वीकार नहीं करेंगे।“
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.