उत्तर प्रदेश में भगवान राम और भगवान श्रीकृष्ण के दो भव्य व दिव्य मंदिर बन रहे हैं। एक दुनिया का सबसे ऊंचा मंदिर होगा तो दूसरा सबसे आधुनिक। भीषण प्राकृतिक आपदायें भी इनसे टकराकर लौट जाएंगी। नयनाभिराम ये दोनों मंदिर देश-विदेश से आने वाले लाखों पर्यटकों के लिए नये डेस्टिनेशन होंगे। अरबों की लागत से बन रहे ये मंदिर करीब तीन साल में बनकर तैयार हो जाएंगे। रामनगरी अयोध्या में हाईटेक टेक्नॉलोजी से रामलला का तीन मंजिला भव्य मंदिर बन रहा है वहीं, कृष्ण के धाम वृंदावन मथुरा में 70 मंजिला ‘चंद्रोदय’ मंदिर बन रहा है जो ऊंचाई के मामले में सऊदी अरब के बुर्ज खलीफा को भी पीछे छोड़ देगा। अब तक बुर्ज खलीफा दुनिया की सबसे ऊंची इमारत है।

500 करोड़ की लागत से तैयार हो रहा वृंदावन का चंद्रोदय मंदिर पिरामिड के आकार में बनाया जा रहा है। 2024 तक इस मंदिर के बनकर तैयार हो जाने की उम्मीद है। मंदिर के पीआरओ अभिषेक मिश्रा ने बताया कि 46 मीटर ऊंचाई तक मंदिर की छत पड़ चुकी है, शेष काम जारी है। अयोध्या में करीब 6000 करोड़ की लागत से बन रहे राम मंदिर की नींव का काम पूरा हो गया है। अक्टूबर से ग्राउंड फ्लोर का निर्माण शुरू हो जाएगा। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के मुताबिक, 2024 तक रामलला अपने नये घर में विराजमान हो जाएंगे। इसके बाद भी मंदिर निर्माण का काम चलता रहेगा।

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.