अलीगढ़ में जंजीर से बच्चों को बांधकर सजा देता है मौलवी, video Viral

अलीगढ़ के एक मदरसे में बच्चों को जंजीरों से बांधकर तालिबानी सजा देने का मामला सामने आया है। स्थानीय लोगों ने मदरसा संचालक पर आरोप लगाते हुए कहा कि बच्चों से पैसे मंगवाते हैं। अलीगढ़ के कोतवाली थाना इलाके में स्थित मदरसे में बच्चों को जंजीरों से बांधकर रखे जाने का एक वीडियो वायरल हुआ है। कोतवाली थाना इलाके के भुजपुरा में स्थित मदरसा संचालक फहीमुद्दीन नाम का व्यक्ति है।
BIG: May trigger!
— JatayuOSINT?? (@JatayuOSINT) September 27, 2021
Very young children have been found chained inside a Madrassa in Aligarh. Police begins its probe. pic.twitter.com/EyUZ8JCXOm
स्थानीय लोगों ने बताया कि ‘मौलवी एक दबंग किस्म का व्यक्ति है। जो बच्चों से मारपीट करता है। जब आज बच्चों के रोने की आवाजें आईं तो जाकर देखा कि बच्चों को मदरसे में बांधकर रखा गया है। इसको लेकर हमने विरोध किया तो हमारे साथ मदरसे में मारपीट की गई है। इसकी शिकायत हमने थाने में आकर की है।’
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक नहीं बल्कि चार बच्चे जंजीरों से बंधे हुए हैं। वहीं फहीमुद्दीन ने आरोपों से इनकार किया है। उसने कहा, ‘यह सब पड़ोसियों का किया धरा है। उनसे हमारा झगड़ा चल रहा है। फहीमुद्दीन ने दावा किया कि केवल एक ही बच्चे को बांधा था क्योंकि ये लोग भाग जाते हैं।
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.