ट्विटर पर किसान समर्थक जनता ने उतारे विजेंदर के कांग्रेसी दस्ताने, #विजेंदर_अवार्ड_वापस_कर ट्रेंड कराकर अवॉर्ड वापसी की दिलाई याद

कांग्रेस के हारे हुए प्रत्याशी बॉक्सर विजेंदर ने 7 दिसम्बर को घोषणा की थी कि किसान बिल वापिस नहीं होगा तो वो अपना अवार्ड वापिस कर देंगे। विजेंदर को ये बात कहे करीब 20 दिन हो गए हैं मगर अबतक विजेंद्र ने शोखी बघारने के बाद अवार्ड वापसी के लिए चूँ तक नहीं की है। ऐसे में कांग्रेस के हारे हुए प्रत्याशी से देश की जनता कह रही है कि विजेंद्र अवार्ड वापस कर।
On 07 Dec Congress leader @boxervijender announced that he'll return his Rajiv Gandhi Khel Ratna award to protest against farm laws.
— THE SKIN DOCTOR (@theskindoctor13) December 26, 2020
It's 26 Dec now but he hasn't returned it yet. Let's trend #विजेंदर_अवार्ड_वापस_कर to remind him that people won't let him get away with gimmicks.
#विजेंदर_अवार्ड_वापस_कर नाम से चल रहे इस ट्रेंड के जरिए लगातार देश की जनता सवाल उठाकर बॉक्सर विजेंदर की बखिया उधेड़ रही है
Should return everything !! Perks , money awarded etc , 2020 mein only 5 days left! Award Vapsi gang ki naak ka sawal hai @boxervijender#विजेंदर_अवार्ड_वापस_कर
— Kartik Bhasin (@thekartikbhasin) December 26, 2020
जोश में आकर किसान आंदोलन को समर्थन देते हुए बॉक्सर विजेंदर ने घोषणा करी थी कि वह अपना वोट वापस कर देंगे ऐसे में देश की जनता कह रही है कि अपने शब्द की इज्जत के बिना कोई भी शख्स कुछ नहीं होता है ऐसे में विजेंदर को अपने अवार्ड वापस कर देना चाहिए
A man, without his word is nothing. This is a matter of honor. It shows strength of character, a peek into the depth of someone’s personality. A friendly reminder, @boxervijender #विजेंदर_अवार्ड_वापस_कर
— Puneeth Tv (@Puneeth48108484) December 26, 2020
CC @theskindoctor13
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.