राहुल गांधी के ट्रॉल साकेत गोखले को मूर्खता में मेडल, PM मोदी की किसान मदद को झूठ बताया…जनता ने कहा ‘पप्पू’ का शिष्य

मूर्खता का आभूषण मौन है, मगर कांग्रेस के पिछलग्गू साकेत गोखले ये बात भूल गए और सोशल मीडिया पर अपने मोदी विरोध के अंधे एजेंडे को लेकर हाजिर हो गए। कांग्रेस आई के नाम की माला जपते हुए साकेत गोखले ने अपनी शामत ये कहते हुए बुलाई है कि कल नेशनल हॉलिडे था और उस दिन मोदी सरकार ने फर्जी PR के सहारे किसानों के एकाउंट में पैसा डालने की बात झूठी कही है।
Modi’s PR is so perfect that he did a mass bank transfer to farmers yesterday on a bank holiday.
— Saket Gokhale (@SaketGokhale) December 26, 2020
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्म दिवस के अवसर पर 25 दिसंबर को 9 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में 18000 करोड़ से अधिक की मदद दी मगर कांग्रेस के ट्रोल साकेत गोखले ने कम बुद्धि का परिचय देते हुए डायरेक्ट बेनिफिट स्कीम पर सवाल उठाए और इसे मोदी सरकार का फर्जी पीआर करार दिया। बदले में देश की जनता ने साकेत गोखले की बुद्धि केेे दरवाजे खोल दिए।
Give me you bank ID/password, I will show you how it happens on a Holiday.
— Vikrant ~ विक्रांत (@vikrantkumar) December 26, 2020
साकेत गोखले ने लिखा “मोदी का पीआर इतना परफेक्ट है कि वह बड़े स्तर पर किसानों को बैंक ट्रांसफर कर देते हैं वह भी बैंक हॉलिडे के मौके पर” साकेत के इस ट्वीट का जनता ने जमकर मजाक उड़ाया है। एक टि्वटर हैंडल ने खुद को केनरा बैंक का कर्मचारी बताते हुए लिखा है कि इस शख्स ने खुद मुंबई में 125 फाइल में कल पैसा ट्रांसफर किया है
O Buffoon ?!
— T(a)ST(y) (@TheSanghiTroll) December 26, 2020
I work for Canara Bank. Current posting is at their main clearing section in Mumbai.
I have personally processed 125 files yesterday each containing 19000+ records crediting 479Crores in 24 lakh accounts.
A bank holiday was deliberately selected for the transfer 1/n https://t.co/9O9t1QzWHK
राहुल गांधी के मूर्ख शिष्य साकेत गोखले को इतना भी पता नहीं है कि नेट बैंकिंग 365 दिन 24 घंटे सातों दिन चलती रहती है ऐसे में किसानों के खाते में पैसा पहुंचाने की मोदी सरकार की बात कितनी सटीक है इसका अंदाजा भी उसे नहीं है।
It is through digital banking which is 24*7*365 available.
— Pariyerum P maccha ❁ (@mlvy_prvn) December 26, 2020
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.