मूर्खता का आभूषण मौन है, मगर कांग्रेस के पिछलग्गू साकेत गोखले ये बात भूल गए और सोशल मीडिया पर अपने मोदी विरोध के अंधे एजेंडे को लेकर हाजिर हो गए। कांग्रेस आई के नाम की माला जपते हुए साकेत गोखले ने अपनी शामत ये कहते हुए बुलाई है कि कल नेशनल हॉलिडे था और उस दिन मोदी सरकार ने फर्जी PR के सहारे किसानों के एकाउंट में पैसा डालने की बात झूठी कही है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्म दिवस के अवसर पर 25 दिसंबर को 9 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में 18000 करोड़ से अधिक की मदद दी मगर कांग्रेस के ट्रोल साकेत गोखले ने कम बुद्धि का परिचय देते हुए डायरेक्ट बेनिफिट स्कीम पर सवाल उठाए और इसे मोदी सरकार का फर्जी पीआर करार दिया। बदले में देश की जनता ने साकेत गोखले की बुद्धि केेे दरवाजे खोल दिए।
साकेत गोखले ने लिखा “मोदी का पीआर इतना परफेक्ट है कि वह बड़े स्तर पर किसानों को बैंक ट्रांसफर कर देते हैं वह भी बैंक हॉलिडे के मौके पर” साकेत के इस ट्वीट का जनता ने जमकर मजाक उड़ाया है। एक टि्वटर हैंडल ने खुद को केनरा बैंक का कर्मचारी बताते हुए लिखा है कि इस शख्स ने खुद मुंबई में 125 फाइल में कल पैसा ट्रांसफर किया है
राहुल गांधी के मूर्ख शिष्य साकेत गोखले को इतना भी पता नहीं है कि नेट बैंकिंग 365 दिन 24 घंटे सातों दिन चलती रहती है ऐसे में किसानों के खाते में पैसा पहुंचाने की मोदी सरकार की बात कितनी सटीक है इसका अंदाजा भी उसे नहीं है।
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.