पश्चिम बंगाल में TMC के राज में एक बार फिर बंगाल जल रहा है. एक बार फिर बंगाल को हिंसा की आग में झोंका जा रहा है. दरअसल इस हिंसा के पीछे TMC नेता भादू शेख की मौत का बदला लेना मकसद बताया जा रहा है. बागुती गांव में TMC नेता भादू शेख के मर्डर के बाद गुस्साए लोगों ने दर्जनों घरों में आग लगा दी। जिसमें 10 लोग जिंदा जल गए। वहीं पुलिस को एक ही घर से 7 लाशें मिली हैं।
West Bengal | Around 10-12 houses were set on fire last night. A total of 10 dead bodies have been recovered, 7 dead bodies were retrieved from a single house: Fire officials on death of several people after a mob allegedly set houses on fire and killed a TMC leader in Birbhum. pic.twitter.com/KOW2ldlCgy
— ANI (@ANI) March 22, 2022
दरअसल 20 मार्च को एक बम हमले में TMC नेता के मारे जाने की खबर मिलने के बाद उपद्रवी भड़क गए और गुस्साई भीड़ ने कई घरों पर हमला बोल दिया. इतना ही नहीं भीड़ ने लोगों के घरों को लूटा और कई घरों को आग के हवाले कर दिया गया। हिंसा की शुरुआत TMC नेता भादू शेख की मौत से शुरू हुई, वहीं TMC इस बात को लगातार नकार रही है कि, TMC के प्रवक्ता कुणाल घोष का कहना है कि आग से मौतें हुई हैं और इसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है।
वहीं विधानसभा प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने अब तक 12 मौतों की बात कही है। उन्होंने कहा कि लोगों की जली हुई लाशें मिल रही हैं। मरनेवालों में ज्यादातर औरते हैं. साथ ही जिस बर्षल पंचायत में ये घटना हुई, वहां TMC का ही नियंत्रण है। इस पूरी घटना पर शुभेंदु अधिकारी ने तत्काल केन्द्रीय हस्तक्षेप की मांग की है.
The nightlong barbarity has lead to the death of at least 12 people till now; mostly women. Charred bodies are being recovered as of now.
Administrative cover-up has already begun with attempts being made to lower the body count.IMMEDIATE CENTRAL INTERVENTION REQUIRED 🙏
— Suvendu Adhikari • শুভেন্দু অধিকারী (@SuvenduWB) March 22, 2022
हालांकि पूरे मामले में फिलहाल जांच के लिए SIT का गठन किया गया है.
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.